मैसुर में रहने मात्र 7 साल की रिफाह तस्कीन के इस कारनामे से दुनिया हैरान हैं। रिफाह ने इतनी कम उम्र में 17 अलग अलग प्रकार की गाड़िया चलाकर और एयरक्राफ्ट उड़ाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया हैं। दुनिया में रिफाह सबसे कम उम्र में गाड़ियाँ , ट्रक चलाने वाली लड़की बनी हैं।
रिफाह तस्कीन के बारे में …
रिफाह मूल रुप से मैसुर की रहने वाली हैं। सात वर्षिय रिफाह मैसुर के बन्नीमंटाप में रहती हैं। वह सेंट जोसेफ स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा हैं। वह इस काम को करने के लिए पूरा क्षेय अपने पिता ता्जुद्दीन को देती हैं। पिता ताजुद्दीन एक रेसर है और अभी वह टाईल्स का काम करते हैं। रिफाह की माँ सरकारी स्कुल में अध्यापिका हैं।
रिफाह तस्कीन ने इन गाड़ीयों को चलाया …
रिफाह अब तक 17 गाड़िया और एयरक्राफ्ट उड़ा चुकी हैं। इनमें लॉरी , मंहिन्द्रा बोलेरो , टाटा एस , महिन्द्रा स्कॉर्पियों , टॉयोटो फॉर्च्युनर , मारूति 800 , मारूति वैन , मारुति एस्टीम , जेन , सेन्ट्रो , फोर्ड , वरना , इंडिका के साथ साथ स्पॉर्ट्स कार क्वाईड भी चला चुकी हैं। इस कारनामें के कारण उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्ड रिकॉर्ड में नाम शामिल किया गया था।
इतनी कम उम्र में ये कारनामा करने वालीे रिफाह दुनिया की इकलोती लड़की हैं। पिता ताजुद्दीन ने उसकी हाईट के अनुसार कार की सीट को मॉडिफाई भी किया। जिससे उसके पैर ब्रेक और एक्सलेटर तक पहुँच सके। रिफाह ने करीब 15 मिनट तक ट्रक भी चलाया। पिता ताजुद्दीन कहते है वो असल में रेसलर बनना चाहती हैं। रिफाह कहती हैं ‘ये सब कारनामा मेरे पिता की वजह से हुआ हैं , में बहुत कुछ करना चाहती हूँ। रिफाह ने आगे कहा कि वो कार रेसिंग में हिस्सा लेना चाहती हैं।
रिफाह तस्कीन के बारे में …
रिफाह मूल रुप से मैसुर की रहने वाली हैं। सात वर्षिय रिफाह मैसुर के बन्नीमंटाप में रहती हैं। वह सेंट जोसेफ स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा हैं। वह इस काम को करने के लिए पूरा क्षेय अपने पिता ता्जुद्दीन को देती हैं। पिता ताजुद्दीन एक रेसर है और अभी वह टाईल्स का काम करते हैं। रिफाह की माँ सरकारी स्कुल में अध्यापिका हैं।
रिफाह तस्कीन ने इन गाड़ीयों को चलाया …
रिफाह अब तक 17 गाड़िया और एयरक्राफ्ट उड़ा चुकी हैं। इनमें लॉरी , मंहिन्द्रा बोलेरो , टाटा एस , महिन्द्रा स्कॉर्पियों , टॉयोटो फॉर्च्युनर , मारूति 800 , मारूति वैन , मारुति एस्टीम , जेन , सेन्ट्रो , फोर्ड , वरना , इंडिका के साथ साथ स्पॉर्ट्स कार क्वाईड भी चला चुकी हैं। इस कारनामें के कारण उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्ड रिकॉर्ड में नाम शामिल किया गया था।
इतनी कम उम्र में ये कारनामा करने वालीे रिफाह दुनिया की इकलोती लड़की हैं। पिता ताजुद्दीन ने उसकी हाईट के अनुसार कार की सीट को मॉडिफाई भी किया। जिससे उसके पैर ब्रेक और एक्सलेटर तक पहुँच सके। रिफाह ने करीब 15 मिनट तक ट्रक भी चलाया। पिता ताजुद्दीन कहते है वो असल में रेसलर बनना चाहती हैं। रिफाह कहती हैं ‘ये सब कारनामा मेरे पिता की वजह से हुआ हैं , में बहुत कुछ करना चाहती हूँ। रिफाह ने आगे कहा कि वो कार रेसिंग में हिस्सा लेना चाहती हैं।