भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इस समय बेहद तनाव पूर्ण हो गए हैं, पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में भारी गुस्सा है, लोग भारत सरकार से मांग कर रहे हैं कि वह जवानों की शहादत का बदला एक के बदले दस सर काट कर पाकिस्तान से ले ऐसे में देशभर में जनता शहीद जवानों की शान में उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जमा होकर प्रदर्शन कर रही है, इसी मौके का फायदा राजनैतिक पार्टियां उठाने में लगी हैं, प्रधानमंत्री, अमित शाह व् अन्य नेताओं ने तो शहादत के अगले दिन से ही अपने धुँआधाड रैली की कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं, सरकारी उद्धघाटन हो या शिलान्यास सब का चुनावी फायदा उठाने की कोशिशें हो रही हैं
पूरे देश में शहीद सेना को श्रद्धांजलि देने के लिऐ लोगों ने कैंडल मार्च निकाला जा रहा है, ऐसे ही एक कैंडल मार्च तस्वीर शोशल मिडिया पर वायरल हो रही है जिसपर दांवा किया जा रहा है कि कैंडल मार्च के दौरान भाजपा नेता ने मोदी जिंदाबाद का नारा लगा दिया था जिसके लिऐ लोगों ने उसे जमकर पीटा है, हाँलाकि यह व्यक्ति कौन है क्या नाम है कहाँ की यह घटना है यह स्पष्ट नहीं है, ना तो इस न्यूज का कोई स्पष्ट आधिकारिक तौर पर पुष्टि हुई है। शोशल मिडिया पर दावा किया जा रहा है आप खुद देंखे स्क्रीन सोर्टस….
पूरे देश में शहीद सेना को श्रद्धांजलि देने के लिऐ लोगों ने कैंडल मार्च निकाला जा रहा है, ऐसे ही एक कैंडल मार्च तस्वीर शोशल मिडिया पर वायरल हो रही है जिसपर दांवा किया जा रहा है कि कैंडल मार्च के दौरान भाजपा नेता ने मोदी जिंदाबाद का नारा लगा दिया था जिसके लिऐ लोगों ने उसे जमकर पीटा है, हाँलाकि यह व्यक्ति कौन है क्या नाम है कहाँ की यह घटना है यह स्पष्ट नहीं है, ना तो इस न्यूज का कोई स्पष्ट आधिकारिक तौर पर पुष्टि हुई है। शोशल मिडिया पर दावा किया जा रहा है आप खुद देंखे स्क्रीन सोर्टस….