यूँ तो शाहरुख़ खान ने देश का नाम दुनिया भर में रोशन किया है लेकिन अपने मज़हब की वजह से वह आये दिन ट्रोल ब्रिगेड के निशाने पर रहते हैं. हर बार उनसे देशभक्ति का सर्टिफिकेट माँगा जाता है और फर्जी फर्जी बातें करके उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जाती है. पुलवामा घटना के बाद भी यही हुआ. एक तरफ जहाँ पूरा देश इस घटना से गम में डूबा था और तमाम सियासी पार्टियों ने इस मौके पर सरकार के साथ खड़े होने की बात कही थी,वहीँ दूसरी तरफ कुछ लोग सोशल मीडिया पर फर्जी तरीके से शाहरुख़ खान की देशभक्ति पर सवाल उठा रहे थे और कह रहे थे कि शाहरुख़ खान ने पाकिस्तान में एक हादसे के पीड़ितों की मदद की है. लेकिन अब यह बात साफ हो चुकी है कि यह बातें पूरी तरफ से फर्जी हैं. इसका खंडन खुद शाहरुख़ खान की टीम ने किया है. लेकिन इस बीच अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि जिसे सुनकर सभी का मुहं बंद होने वाला है. दरअसल खबर कुछ यूँ है कि,
शाहरुख़ खान ने पुलवामा घटना में शहीद हुए जवानों के परिवार वालों को 15 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. इस बारे में कांग्रेस के नेता सलमान निजामी ने ट्वीट किया है. इसके सोशल सोशल मीडिया पर तमाम तरह की बातें कहीं जा रही है और दावा किया जा रहा है कि शाहरुख़ खान ने ऐसा किया है. लेकिन हैरान करने वाली खबर यह है कि किसी भी मीडिया संस्थानों ने शाहरुख़ खान की यह खबर क्यों नहीं दिखाई है. इससे इस खबर की प्रमाणिकता पर सवाल उठाना लाज़मी है.
वहीँ दूसरी तरफ शाहरुख़ खान की तरफ से मदद को लेकर कोई बयान नहीं आया है. हालाँकि उन्होंने इस घटना के बाद ट्वीट करते हुए दुख ज़रूर जताया था और शहीद जवानों के घर वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी. आपको बता दें कि इस घटना के बाद तमाम बड़े बड़े कलाकरों ने जवानों के घर वालों की मदद की है, जिसकी खबर भी मीडिया में आई है. लेकिन शाहरुख़ के मामले में ऐसा नहीं हुआ है. ऐसे में इस खबर की सच्चाई के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.