इंसान कब रास्ता बदल ले कुछ कहा नही जा सकता है. इस भीड़भाड़ वाली दुनिया में लोग पैसा कमाने की भागदौड़ से लेकर जिंदगी में सुकून पाने तक भागते ही रहते हैं . कुछ लोग अपने जीवन का अधिकांश समय जहाँ पैसा कमाने में ही बिताते है वही दूसरी तरफ कुछ लोग पैसा ही सबकुछ नही समझते हैं . भागदौड़ वाली जिंदगी के बाद वो सुकून चाहते है. वो जीवन में सुकून पाने के लिए तरह तरह के करते हैं .
कुछ लोग जो सही रास्ते पर जाते है वो इस सुकून को पा लेते है जबकि कुछ लोग इस सूकुन को पूरी जिंदगी ढुढ़ने के बाद भी नही पाते हैं . ऐसा ही एक वाक्या हम आपको बताने जा रहे हैं . फुल और कांटे फिल्म में आपने आरिख खान को अभिनय करते हुए देखा होगा . ऐसे वो इस फिल्म नेगेटिव रॉल में थे. फुल और कांटे फिल्म में आरिफ ने काम किया तो लोगो ने उनके काम की सराहना की , उनके अभिनय को बेहद पसंद भी किया गया .
फिल्मों की चकाचौंध में उन्होनें सुकून नही पाया . आरिफ खान सुकून पाने के लिए तबलीगी जमात के सम्पर्क में आ गए. इसके बाद वो फिल्मी दुनिया से गायब हो गए और इस्लाम का प्रचार प्रसार करने लग गए . फुल और कांटे फिल्म नब्बे के दशक में बनी . जिसमें मुख्य किरदार अजय देवगन का था जबकि नेगेटिव रॉल के रूप में रॉकी उर्फ आरिफ खान थे . आरिफ अब 18 सालों से फिल्मी दूनिया से दूर हैं और इस्लाम के बताएं अनुसार जिंदगी गुजार रहे हैं.
बता दे , रॉकी उर्फ आरिफ खान ने इस्लामिक संस्था तबलीग जमात से जुड़ने के बाद फिल्मी दुनिया से से सन्यास ले लिया . उन्होनें अपनी जिंदगी का एक हिस्सा इस्लाम के प्रचार प्रसार में लगा दी . उन्होनें इस्लाम को प्रचार प्रसार के लिए कई देशों का दौरा किया. महाराष्ट्र में कई जगह वो जमाअत में भी आते रहते हैं . जामा मस्जिद औरंगाबाद में उनके बयान भी हुए हैं . औरंगाबाद में इज्तिमें के बाद उन्होनें फिल्मी दुनिया से कमाया पैसा भी छोड़ दिया . उसके बाद उन्होनें हलाल कमाई कमाने के लिए 2 बार जूस सेंटर भी खोला . उन्होनें इसी दौरान आर्थिक तंगी का भी सामना नही किया और हिम्मत नही हारी . वो लगातार दिन के काम में लगे रहे .
रॉकी उर्फ आरिफ खान ने फिल्मी दुनिया को छोड़कर तबलीग जमात का रास्ता अपनाया तो लोग उनकी तारीफ करते हैं . उन्होने ऐश ओ आराम की जिंदगी को छोड़ दिया और हलाल कमाई के लिए कपड़ो की दुकान लगाई जिससे वो सही सूकुन पा सके . उन्होनें अपने धर्म के लिए फिल्मी दुनिया की ग्लैमरस जिंदगी को छोड़ दिया. जबकि लोग इसी ग्लैमरस जिंदगी को पाने आज दिन रात लगे हुए हैं