पाकिस्तान में पुलवामा आतंकी हमले को लेकर जारी तनाव के बीच पाकिस्तानी सांसद रमेश कुमार वंकवानी भारत पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह से मुलाकात की। पाक संसद ने भारत सरकार का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए धन्यवाद किया।
वहीं, इस दौरान हुई चर्चा में उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं। इस मामले में पाकिस्तान भारत की हर संभव मदद करेगा। उन्होंने कहा कि हमें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ना चाहिए, हम शांति चाहते हैं।
बता दें कि रमेश कुमार वंकवानी पाकिस्तानी की सत्ता पर काबिज इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सदस्य हैं। उन्हें भारत सरकार ने कुंभ का न्योता भेजा था। रमेश कुमार वंकवानी शुक्रवार को प्रयागराज में चल रहे कुंभ में पहुंचे थे। उन्होंने कुभं में न्योता देने के लिए भारत सरकार का आभार जताया है।
पत्रिका पर छपी खबर के अनुसार, उन्होंने कुंभ मेले के बारे में बोलते हुए कहा, ‘मैं भारत सरकार को बधाई देना चाहता हूं कि इस साल कुंभ मेले का आयोजन इतने अनुशासित ढंग से हो रहा है। मैं पहले भी यहां कई बार आया हूं लेकिन यह पहली बार है कि मुझे सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया है।’
गौरलतब है कि 14 फरवारी को जम्मी-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के लगातार तनाव जारी है।
भारत ने हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए उसका नाम मोस्ट फेवर्ड नेशन से हटा दिया है। वहीं, भारत सरकार अब पाकिस्तान जाने वाली कुछ नदियों के पानी को डायवर्ट करने की योजना बना रहा है।