युसूफ पठान, जबर गरदा काटे हैं, दे दडाक दे दडाक, चौके छक्के की बरसात किये हुए हैं। मैच खेला गया था गोवा और वडोदरा के बीच, युसूफ पठान ने भांज दिया बल्ला और उतार दिए बक्कल। युसूफ पठान ने ऐसा प्रदर्शन किया कि देखने वालों ने दांतों तले उँगलियाँ दबा लीं।
हम आपको बता दें कि युसुफ वडोदरा टीम से खेल रहे हैं युसूफ पठान एक जबरदस्त ऑलराउंडर है जिनकी प्रतिभा को देखते हुए हिंदुस्तान की टीम में उनका चयन हुआ।
पहले बैटिंग वडोदरा टीम के तरफ से हुई। जिसमें 281 रन के पारी खेली गई 5 विकेट के नुकसान के साथ। जहां देवधर ने 107 रन और दीपक हुड्डा ने 84 गेंदों में 71 रनों की पारी खेली थी। लेकिन सबसे बेहतरीन पारी युसुफ पठान की रही है। यसुफ़ ने अपने धुँएधार बल्लेबाजी के साथ केवल 23 गेंदों का सहारा लेकर 59 रन नाबाद ठोक डेल।
युसुफ पठान के बल्ले से 3 शानदार चौके और 6 छक्के भी निकले। इस दौरान अगर उनके स्ट्राइक रेट पर गौर करें तो 256.52 का रहा।जवाब में जब गोवा की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तब उनकी पूरी टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 148 पर ढेर हो गई। 133 रनों की के विशाल अंतर से इस मुकाबले को वडोदरा ने जीत लिया। वैसे देखा जाए तो आईपीएल 2018 में भी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए युसुफ पठान ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था।
उम्मीद है कि टीम इंडिया में उनकी वापसी जल्द होगी। की दुनिया में युसूफ पठान की बल्ल्बाज़ी को सलाम किया जाता है। युसूफ पठान जब पिच पर आते हैं तो दर्शकों चौके-चक्के देखने की आदत हो जाती है। युसूफ पठान को उनकी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। हालाँकि फिलहाल वह टीम इण्डिया में जगह पाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। यही हाल उनके भाई इफ्रान पठान का भी है। यूँ तो दोनों भाई शानदार खिलाड़ी है ।
ऐसे में अब उनके चाहने वालों को अब भी उम्मीद है कि वह जल्द जल्द फिर से टीम इण्डिया में वापसी कर सकते हैं।विजय हज़ारे ट्रॉफी के खिलाड़ी आज कल काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। (खबर हिंदी गार्जियन से साभार प्रकाशित की गयी)