जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई कल की घटना से न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में हैरानी और दुःख जताया जा रहा है. आपको बता दें इस घटना में हमारे दर्जनों जवान शहीद हो गए हैं. ऐसे में अब एक तरफ जहाँ पूरे देश में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है तो दूसरी तरफ इसे लेकर दुआ भी मांगी जा रही है. आज जुमा है. मुसलमानों के लिए आज का दिन पवित्र माना जाता है. ऐसे में आज देश के अलग अलग हिस्सों से.
आज जुमे के नमाज़ के बाद शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके घर वालों के लिए दुआएं की गई है. सोशल मीडिया पर ऐसी तमाम तस्वीरें सामने आ रही हैं. इलाहाबाद से लेकर बनारस तक में ऐसा देखा गया है. इलाहाबद में कांग्रेस पार्टी के मुस्लिम नेताओं की तरफ से जुमे के नमाज़ के पाद हाथों में तख्ती लेकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये गए और भरे दिल से जवानों को याद किया गया.
वहीँ दूसरी तरफ बनारस में मुस्लिम महिलाओं ने जुमे की नमाज़ के बाद शहीदों कों श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार वालों की बेहतरी के लिए दुआ की. इसके अलावा जो जवान इस घटना में घायल हुए हैं उनकी सलामती और जल्दी ही ठीक होने की भी दुआ मांगी गई. ऐसे में इस मुश्किल घडी में सभी समाज और मज़हब के लोगों ने सेना के प्रति अपनी संवेदना ज़ाहिर की है.
इसके अलावा प्रदर्शन करने वाले लोगों का यह भी कहना है कि इस घटना के बाद भारत को चुप नहीं बैठना चाहिए और इसके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए. फिलहाल इस बीच पीएम की तरफ से भी बयान आया है और उन्होंने इस पर कड़ी निंदा ज़ाहिर की है. लेकिन सोशल मीडिया पर तमाम लोगों का कहना है कि सिर्फ निंदा से काम नहीं चलेगा बल्कि अ सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए