जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पांच दिन में दूसरी बड़ी आतंकी वारदात में सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं। शहीद हुए चार जवानों में एक मेजर भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि यह जवान पिंगलान इलाके में सोमवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में शहीद हुए।
शहीद हुए जवान 55 राष्ट्रीय राइफ्ल्स से हैं। जिनमें मेजर वीएस धौंधियाल, हवलदाल शेव राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरी सिंह शामिल हैं। इससे पहले 14 फरवरी यानी गुरुवार को पुलवामा में ही सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।
एक तरफ़ सेना लगातार आतंकी हमलों का शिकार हो रही है और दूसरी तरफ केंद्र की मोदी सरकार इसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाए भाषण देती नज़र आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलवामा हमले के बाद से ही एक के बाद एक कई योजनाओं का शिलन्यास करते दिखाई दिए और इस दौरान वह पाकिस्तान को सबक़ सिखाने वाले जोशीले भाषण देते नज़र आए।
पीएम मोदी बीते कल बिहार की राजधानी पटना पहुंचे थे, जहां उन्होंने करोड़ों रुपए की योजनाओं का उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए पुलवामा हमले का जिक्र किया और कहा कि आक्रोश की जो आग हमारे दिलों में धधक रही है वह बुझनी नहीं चाहिए।
वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज जयपुर में अपनी रैली के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए 45 जवानों के परिवार के साथ पूरा देश चट्टान की तरह खड़ा है। नरेंद्र मोदी सरकार उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी। सेना आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देगी।
शहीद हुए जवान 55 राष्ट्रीय राइफ्ल्स से हैं। जिनमें मेजर वीएस धौंधियाल, हवलदाल शेव राम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरी सिंह शामिल हैं। इससे पहले 14 फरवरी यानी गुरुवार को पुलवामा में ही सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हुए थे।
एक तरफ़ सेना लगातार आतंकी हमलों का शिकार हो रही है और दूसरी तरफ केंद्र की मोदी सरकार इसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाए भाषण देती नज़र आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलवामा हमले के बाद से ही एक के बाद एक कई योजनाओं का शिलन्यास करते दिखाई दिए और इस दौरान वह पाकिस्तान को सबक़ सिखाने वाले जोशीले भाषण देते नज़र आए।
पीएम मोदी बीते कल बिहार की राजधानी पटना पहुंचे थे, जहां उन्होंने करोड़ों रुपए की योजनाओं का उदघाटन किया। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए पुलवामा हमले का जिक्र किया और कहा कि आक्रोश की जो आग हमारे दिलों में धधक रही है वह बुझनी नहीं चाहिए।
वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज जयपुर में अपनी रैली के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए 45 जवानों के परिवार के साथ पूरा देश चट्टान की तरह खड़ा है। नरेंद्र मोदी सरकार उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी। सेना आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देगी।
जवानों की शहादत पर लगातार जारी इस भाषणबाज़ी पर पत्रकार उमाशंकर सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “उधर शहादत जारी है। इधर भाषण जारी है”।