आगरा के रहने वाली इनायत खान की चर्चा इन दिनो हर तरफ हो रही है. आपको बता दें कि इनायत खान ने देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की है और अब वह बन गई हैं एक आईएस अफसर. हाल ही में इनायत खान बिहार के के शेखपुरा की नई डीएम बनाई गई हैं और उन्होंने अपना चार्ज भी संभाल लिया है. ऐसे वक़्त में जब लड़कियों को खासकर मुस्लिम लड़कियों को एक पिछड़े तबके के तौर पर देखा जा रहा है,
ऐसे में इनायत खान ने इस पद पर पहुंचकर एक तरफ जहाँ उन तमाम विरोध की आवाज़ों को मुहंतोड़ जवाब दिया है, वहीँ दूसरी तरफ वह मुस्लिम लड़कियों के लिए रोल मॉडल भी बन गई हैं. इनायत खान 2011 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं. पद संभालने के बाद उन्होंने तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की और शहर की तमाम परेशानियों के बारे में जाना. बाद इसके उन्होंने मीडिया वालों से भी बातचीत की है.
इस दौरान उन्होंने साफ़ कर दिया है कि करप्शन को लेकर जीरो टोलरेंस नीति अपनान उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा है कि इससे ज़रा भी समझौता नहीं किया जायेगा और सरकारी योजनाओं को इमानदारी के साथ निभाने और पूरी करने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. आपको बता दें कि बिहार में शिक्षा माफिया का काफी बोल बाला है और बोर्ड एज्जाम के वक़्त नक़ल से जुडी तमाम खबर सामने आती है.
ऐसे में नई डीएम साहिबा ने कह गया है कि कदाचार को ज़रा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा है कि इससे बच्चों का भविष्य जुड़ा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा है कि जांच के दौरान एग्जाम देने वाले बच्चों को बिना वजह परेशान भी नहीं किया जायेगा. इसके साथ साथ उन्होंने देश की लड़कियों को पढने और मुख्य धारा में शामिल होंने की अपील भी की है.