उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में मानवता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है यहां पर एक कश्मीरी को चोर बता कर राहगीरों ने जमकर मारपीट कर दी और गुस्से का इजहार कुछ इस कदर किया कि लात घूसे बेल्ट जो भी हाथ में आया उसी से उसे पीटा| मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोकामना मंदिर के सामने का है जहां पर महिला से पश्चिम से वक्त उसे रंगे हाथों पकड़ लिया जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने उसकी जमकर धुनाई करनी शुरू कर दी, शर्म की बात यह रही कि पुलिस के सामने खड़ी होकर मूकदर्शक बनी देखती रही और लोग उसकी पिटाई करते रहे| जब लोगों ने पिट रहे युवक का आई कार्ड देखा तो उसकी आईडेंटिटी कश्मीर की निकली जिसके बाद भीड़ और उग्र हो गई और सभी ने उसकी जमकर पिटाई की, बमुश्किल पुलिस ने भीड़ को काबू किया और युवक को अपने साथ लेकर चौकी रवाना हो गई
Home › Unlabelled › मुरादाबाद : पुलिस सामने खड़ी मूकदर्शक बनी देखती रही और लोग ‘कश्मीरी’ युवक को पीटते रहे : देखें वीडियो
Click to comment
देशप्रेम का राजनीतिकरण कर रही है मीडिया, एंकरों के तेवर से लग रहा है कि वही जहाज़ लेकर गए थे : रवीश कुमार
शहीद की माँ ने ‘एयर स्ट्राइक’ के मांगे सबूत, पंखुड़ी बोलीं- अब इन्हें भी ‘देशद्रोही’ मत बोल देना
الصفحة الرئيسية
الاشتراك في:
تعليقات الرسالة (Atom)