कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि अब नवाज की मां के पैर में नाक रगड़ने वाला सिखाएगा सरदार नवजोत सिंह सिद्धू को देशभक्ति? अब क्या अंबानी-अडानी का वकील सिखाएगा क्रांतिकारी सरदार भगवंत सिंह सिद्धू के बेटे को देशभक्ति? चोर करें तो डिप्लोमेसी, क्रांतिकारी का बेटा करे तो देशद्रोह? अपने इस ट्वीट के साथ नवजोत सिंह सिद्धू ने #chowkidarChorHai का टैग भी इस्तेमाल किया। अपने इस ट्वीट के साथ नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम मोदी की पाकिस्तान यात्रा का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि नवाज शरीफ के जन्मदिन पर पीएम मोदी अचानक पाकिस्तान पहुंच गए थे और इस दौरान उन्होंने नवाज शरीफ की मां से भी मुलाकात की थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने इसी बात को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान ही सिद्धू ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘क्या पीएम को इस बात की ईर्ष्या है कि उनको इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में नहीं बुलाया गया। क्या उनको इस बात की ईर्ष्या है कि वो बिना बुलाए नवाज शरीफ के जन्मदिन पर पाकिस्तान गए? मैं उन लोगों के सामने अपनी देशभक्ति साबित नहीं करूंगा, जिनका नाम गोधराकांड में आ चुका है।’ दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू कुछ समय पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पड़ोसी देश गए थे। इसके बाद से ही वह आलोचकों के निशाने पर हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से चुनाव प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान ही सिद्धू ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘क्या पीएम को इस बात की ईर्ष्या है कि उनको इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में नहीं बुलाया गया। क्या उनको इस बात की ईर्ष्या है कि वो बिना बुलाए नवाज शरीफ के जन्मदिन पर पाकिस्तान गए? मैं उन लोगों के सामने अपनी देशभक्ति साबित नहीं करूंगा, जिनका नाम गोधराकांड में आ चुका है।’ दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू कुछ समय पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पड़ोसी देश गए थे। इसके बाद से ही वह आलोचकों के निशाने पर हैं।