जम्मू कश्मीर (Jammu And Kashmir) में सबसे बड़े आतंकी हमले में पुलवामा (Pulwama Terror Attack) के पास गुरुवार को सीआरपीएफ (CRPF) के 44 जवान शहीद हो गए और 20 से अधिक घायल हो गए। हमले के वक्त 2547 जवान 78 वाहनों के काफिले में जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। इसी दौरान जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार से उनकी बस में टक्कर मार दी। धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। 10 किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। यह उरी हमले से भी भयावह था।
इस आतंकी हमले (terrorist Attack) में उत्तर प्रदेश के 12 जवान शहीद हो गए हैं। वहीँ बिहार से भी जवान के साहड़ी होने की सूचना है। जैसे ही उनके शहीद होने की सूचना घरों तक पहुंची। वहां कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने देर रात तक उनके घरों में जाकर शहीदों के परिजन को ढांढ़स बंधाया। कुछ जवान लापता भी हैं
शहीद विजय सोरेंग की बेटी आंखों में आंसू और दिल में गुस्सा के साथ अपने पिता की शहादत पर गर्व महसूस करते हुए भारत सरकार से विनती करते हुए कहीं की मोदी साहब मेरे हाथ में भी हथियार दे दो मैं लूंगी अपने पापा की मौत का बदला