पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद जम्मू बंद के दौरान शुक्रवार को भारी बवाल हो गया। गुज्जर नगर इलाके में दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। दो दर्जन से अधिक गाड़ियों को फूंक दिया गया। दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी के बाद आंसू गैस के गोले दागे गए। हिंसक झड़पों में डीआईजी विवेक गुप्ता समेत 40 से अधिक लोग जख्मी हो गए।
रघुनाथ मंदिर इलाके में 30 से अधिक गाड़ियों को फूंक दिया गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। गुज्जर नगर और रघुनाथ मंदिर के आस-पास सेना तैनात कर दी गई है। हमले के विरोध में प्रदर्शनकारी गुज्जर नगर इलाके में पहुंचे। यहां कश्मीर नंबर की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया।
इस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने सामने आकर विरोध करना शुरू कर दिया। इस बीच दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इससे इलाके में भगदड़ की स्थिति रही। पूरे इलाके में तनाव है।