नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी के बीच पाकिस्तान ने कहा है कि उसके कब्ज़े में एक भारतीय पायलट है. इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने दो भारतीय पायलटों को पकड़ा था जिनमें से एक का इलाज चल रहा है. आप को बता दें इंडियन एयर फ़ोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की पायलट अभिनंदन सुरक्षित है और आराम से चाय पीते नज़र आ रहे है।
भारत के फाइटर जेट के पायलट अभिनंदन पाकिस्तान में सुरक्षित हैं और चाय पी रहे हैं. पाकिस्तान ने देर शाम इस वीडियो जारी किया. इस वीडियो में अभिनंदन को पाकिस्तान के आला आर्मी अफसरों से खुशमिजाज माहौल में बातचीत करते देखा गया है।
इस पूरी बातचीत में अभिनंदन ने कहा कि उनके साथ पाकिस्तान के अफसर बहुत अच्छे से पेश आये हैं और जब वह भारत आयेंगे तो अपना बयान नहीं बदलेंगे. आपको बता दें कि पायलट अभिनंदन के अभी तक तीन वीडियो जारी हो चुके है. पहला वीडियो जब वह पाकिस्तान के फायटर जेट को मारने एलओसी पार कर जाते हैं।
उस वक्त का, इस वीडियो में उनके साथ मारपीट करते हुए देखा गया है. इसके बाद पाकिस्तानी सेना के हिरासत का एक वीडियो जारी किया गया. इन तीनों वीडियो में एक बात खास था कि पायलट अभिनंदन पूरी तरह से निर्भीक दिखाई पड़ रहे थे. उनके फेस एक्सप्रेशन से कहीं से भी चिंता की लकीरें झलक नहीं रही है।
वहीं अभिनंदन के पाकिस्तानी सेना के हिरासत में लिए जाने से भारत उसे छुड़ाने के लिए भारी दबाव में है. दिन भर आज बैठकों का दौर जारी रहा. समझा जा रहा है कि डिप्लोमेटिक चैनल के द्वारा बातचीत शुरू की जा सकती है. अभिनंदन के पिता भी भारतीय वायुसेना में एयर मार्शल रह चुके हैं. हलाकि इस वीडियो को देखने से साफ पता चलता है की अभिनंदन को टार्चर नहीं किया जा रहा है।
गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान के एक ल’ड़ाकू विमान को तो मार गिराया लेकिन ऑपरेशन के दौरान देश का एक जेट भी नष्ट हो गया और एक पायलट लापता है. हालांकि सोशल मीडिया और पाकिस्तान की तरफ से कई तस्वीरें और विडियो जारी किए गए हैं. जिसमें भारतीय पायलट को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।