ट्विटर पर अब #WelcomeBackAbhinandan ट्रेंड करने लगा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि विंग कमांडर अभिनंदन को 1 मार्च को छोड़ दिया जाएगा। इमरान खान ने ये घोषणा संसद के संयुक्त सत्र में की।
इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान अमन के पैगाम के तौर पर भारतीय पायलट को रिहा करेगा। इमरान खान ने आगे कहा कि भारतीय पायलट को कब्जे में लेने के बाद उन्होंने फोन पर नरेंद्र मोदी से बात करने की कोशिश की थी लेकिन वे नहीं चाहते कि बात हो। भारत में चुनाव है और इनके चुनावी अजेंडा में हमारे साथ संबंध अच्छे हों, ये है ही नहीं है।
इस घोषणा के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तल्खी होने की उम्मीद की जा रही है। लेकिन कुछ भारतीय मीडिया संस्थान शायद ये नहीं होने देना चाहते। क्योंकि जैसे ही पाकिस्तानी पीएम ने विंग कमांडर अभिनंदन को छोड़ने की घोषणा की इंडिया मीडिया में लिखा जाने लगा ‘अभिनंदन लौटेगा हिंदुस्तान, झुक गया पाकिस्तान’
आज तक के एंकर रोहित सरदाना अपना पूरा शो इस टॉपिक पर कर रहे हैं। अब सवाल ये उठता है कि कैसे झुक गया पाकिस्तान? क्या अमन और शांति के नाम पर अपने ‘दुशमन’ देश के सैनिक को छोड़ना झुकना होता है?
सोशल मीडिया पर रोहित सरदाना के इस शो की जमकर आलोचना हो रही है। पत्रकार विनोद कापड़ी ने लिखा है कि ‘झुक गया पाकिस्तान, पाकिस्तान ने घुटने टेके, डर गया पाकिस्तान, ये सब लिखने वाले वही लोग हैं, जो खुद डर कर कल तक अभिनंदन की ख़बर तक दबा दबा कर चला रहे थे। एक पड़ोसी के बड़प्पन को कम से कम डर तो मत कहिए।’
पत्रकार रोहिणी सिंह ने लिखा है कि ‘ये टीवी एंकर अभी भी प्रयास कर रहे हैं कि अभिनंदन सुरक्षित घर वापस न आएं। यह तमाशा तब तक रोका जा सकता है जब तक वो वापस न आ जाएं।’