एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल विजेता पुरुष मुक्केबाज अमित पंघल के अलावा महिला मुक्केबाज निकहत जरीन और मेइसनाम मीना कुमारी ने बुल्गारिया के सोफिया में 70वें स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किए।
इन तीनों मुक्केबाजों ने अपने गोल्ड मेडल 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए जवानों को समर्पित किए हैं। भारतीय मुक्केबाजों ने इस टूर्नामेंट में कुल सात मेडल अपने नाम किए हैं जिनमें तीन गोल्ड, एक सिल्वर, और तीन ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
ज़ी न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, भारत ने बीते साल यूरोप के इस सबसे पुराने एमेच्योर मुक्केबाजी टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। भारत ने पिछले साल इस टूर्नामेंट में कुल 11 मेडल अपने नाम किए थे जिनमें से दो गोल्ड मेडल थे और छह मेडल महिलाओं ने जीते थे। इस साल भी भारतीय महिलाएं छह मेडल जीतने में सफल रही हैं।