जब पुलवामा जैसे घटना हुई थी तो पूरा देश सरकार के साथ खड़ा था. इसके अलावा कांग्रेस से लेकर तमाम विपक्षी पार्टियों ने कहा था कि इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने ऐसे महौल में सरकार का साथ देने की बात कही थी और मांग की थी पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. हालाँकि अभी कुछ ही दिन गुज़रे हैं और अब जब भारतीय वायु सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाक को करारा जवाब दिया है.
तो इसके बाद थमी हुई राजनीति शुरू हो गया है और शुरू हो गया है क्रेडिट लेने का सिलसला. आसान भाषा में कहें तो अब भाजपा के तमाम नेता इसे भुनाने में लगे हुए हैं और सेना को बढाई देने के बजाय अपनी और अपनी ही पार्टी की पीठ थपथपा रहे हैं. इस बीच खबर आ रही है कि आज मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में भाजपा नेता सेना की तारीफ करने के बजाय मोदी का गुणगान करने लगे और नारे लगा दिए मोदी जिंदाबाद.
बाद इसके उनके साथ ऐसा किया गया, जिसकी किसी को शायद ही ही उम्मीद रही होगी. दरअसल सेना की जगह मोदी का नारे लगाने वाले भाजपा विधायकों को विधानसभा से बाहर कर दिया गया. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि भाजपा विधायकों को भारतीय वायुसेना की तारीफ करना चाहिए था लेकिन वह मोदी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. इसके बाद जब उनकी इस हरकत के लिए,
उन्हें बाहर निकला जा रहा था तो वह भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा लगा रहे थे. वहीँ विपक्षी दलों का कहना है कि उन्हें इस बार में बोलने का मौका नहीं दिया गया. इस दौरान दिल्ली विधानसभा में एयरफोर्स और भारत माता जिंदाबाद के नारे भी नारे लगाये गए. बताया जा रहा है कि विधानसभा में भाजपा विधायक मोदी को बधाई देने वाला सन्देश पत्र पढ़ना चाह रहे थे लेकिन उन्हें इसकी इज़ाज़त नहीं दी गई.