पुलवामा की घटना के बाद सोशल मीडिया पर जिस तरह से लिखा जा रहा है, उसने तमाम सवाल खड़े किये हैं. तमाम लोग सानिया मिर्ज़ा पर उनके पति की वजह से निशाना साध रहे थे. लोगों का कहना था कि सानिया मिर्ज़ा ने आखिर इस घटना पर क्यों नहीं कुछ लिखा है. अब सानिया मिर्ज़ा ने उन लोगों को मुहंतोड़ जवाब दिया है, जो ऐसी बाते कर रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक सदेश लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है कि,
वह यह पोस्ट उनके लिए लिख रही है जो यह समझते हैं कि सेलिब्रिटीज़ को सोशल मीडिया पर निंदा करते हुए अपनी देशभक्ति दिखानी चाहिए. सानिया मिर्ज़ा ने ऐसे लोगों को कुंठित बताया है और कहा है कि ऐसे लोग अपना गुस्सा कहीं और निकाल रहे हैं और नफरत फैलाने की मौके तलाश रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मुझे सार्वजानिक तौर पर यह बताने की ज़रुरत नहीं है कि,
हम आ तंक वाद के खिलाफ हैं. उन्होंने कहा है कि हर सही दिमाग वाला व्यक्ति ज़ाहिर सी बात है कि इसके खिलाफ ही होगा. उन्होंने कहा है कि मैंने भारत के लिए खेलती हूँ. अपने देश के लिए पसीना बहाती हूँ और इसी तरह अपने देश भारत की सेवा करती हूँ. इसके साथ साथ सानिया मिर्ज़ा ने जवानों के साथ इस मुश्किल घडी में खड़े होने की बात कही है.
उन्होंने कहा है कि वह उनका दर्द समझती हैं. देश की रक्षा करने वाले ही हमारे सच्चे हीरों हैं. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 14 फरवरी काला दिन बताते हुए लिखा है कि उन्हें उम्मीद है कि भारत में अब कभी ऐसा देखने को नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा है कि यह घटना कभी भुलाई नहीं जा सकती है और न ही इसके दोषियों को कभी माफ़ किया जा सकता है. उन्होंने कहा है कि अब मैं शांति के लिए दुआ कर रही हैं और सभी को ऐसा करना चाहिए.