शेखपुरा- तीन दिन पहले नए डीएम के रूप में जिम्मेदारी संभालने के बाद इनायत खान ने शुक्रवार को शेखपुरा जिले में पहली बैठक की है. यह बैठक आकांक्षी जिला योजना को लेकर बुलाई गई थी जिसमे बैठक में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए. जिला में अपनी पहली औपचा’रिक बैठक में डीएम ने जिला में शिक्षा तथा स्वास्थ्य विभाग के काम-काज के बारे में जानकारी हासिल की.
बैठक में डीएम ने अधिका’रियों को ईमानदारी से काम करने की नसीहत दी. बैठक में डीएम ने जिला योजना के तहत जिला के स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. बैठक में सिविल सर्जन डॉ एमपी ¨सह तथा शिक्षा विभाग के डीपीओ सतीश प्रसाद ¨सह के अलावे डीपीएम श्याम कुमार निर्मल, पिरा’मल फाउंडेशन के राजू सह तथा विशाल के साथ यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, केयर इंडिया के प्रति’निधियों ने भी हिस्सा लिया.
बैठक की आधि’कारिक जानकारी देते हुए डीपीएम ने बताया कि पहली समीक्षा बैठक में डीएम स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे मातृ-शिशु कल्याण, टीका’करण, पोषण, स्वास्थ्य आदि के बारे में डीएम ने विस्तार से जानकारी ली.
इसी तरह डीएम ने शिक्षा विभाग के कार्य’क्रमों की भी जानकारी ली. डीएम ने डीपी’ओ को स्कूलों की व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया। बैठक में डीएम ने कहा की इंटरमैट्रिक की परीक्षा के बाद उनका सबसे ज्यादा फोकस अस्पताल और स्कूल पर होगा.
यहां बताना जरूरी है कि केंद्र सरकार ने विकास की दौड़ में पीछे रहने वाले देश भर के 111 जिलों को ¨चहित करके उन जिलों के लिए विशेष विकास कार्य’क्रम शुरू किया है। इसी को आकां’क्षी जिला योजना का नाम दिया गया है। इसमें शेखपुरा जिला को भी शामिल किया गया है।