नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच जहां एक तरफ ऐसा लग रहा है कि विंग कमांडर अभिनंदनके वतन वापसी से दोनों देशों के रिश्तों में सुधार होगा वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता नवजोत सिंह ने ट्वीट कर ऐसा बयान दिया है जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. उन्होंने कहा है कि जिस जंग में बादशाह की जान को खतरा न हो, उसे जंग नहीं राजनीति कहते हैं.
कांग्रेस पार्टी के नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान- भारत के बाच मौजूद तनाव की स्थिति पर ट्वीट किया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट में चाणक्य के हवाले से लिखा कि जिस जंग में बादशाह की जान को खतरा न हो, उसे जंग नहीं राजनीति कहते हैं.
वहीं, सिद्धू ने आगे लिखा कि आप अपने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए कितने अधिक निर्दोष जिंदगी और जवानों का बलिदान करेंगे. बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तानी सरजमीं पर पल रहे जैश के आतंकी कैंप पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति है.