जम्मु कश्मीर में 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आं’तकी हमले में देश के 40 से अधिक जवान शहीद हुए थे जबकि एक दर्जन से अधिक सीआरपीएफ के जवान घा’यल हुए थे। इसके बाद से भारत और पाकिस्तान में त’नावपूर्ण स्थिति बनीं हुई है। भारत ने पाक पर एयर इस्ट्राईक किया था। लेकिन ख़बर में मुताबिक पाक लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है . केन्द्र सरकार , राज्य सरकार और देश के कई लोग शहीद हुए जवानों के परिजनों के लिए कई तरह की घोषणाएँ और विशेष योजनाओं को लागु कर दिया गया है.
इस मामले में राजस्थान के कोटा जिले के मुर्तजा अली ने पीएम मोदी से मुलाकात करने की इच्छा व्यक्त की है। मुर्तजा ने पीएम मोदी से मिलकर शहीद हुए परिजनों के लिए एक विशेष पैकेज का ऐलान करने की बात कही है। मुर्तजा ने मिसाल पेश करते हुए प्रधानमंत्री से राष्ट्रीय राहत कोश में 110 करोड़ रुपये मदद करने की पेशकश की हैं . बता दे , मुर्तजा अली जन्मजात से नेत्रहीन हैं . मुर्तजा राजस्थान के कोटा जिले के है और वह वैज्ञानिक है .
वह बतौर वैज्ञानिक मुम्बई में कार्य कर रहे है . इस दौरान मुर्तजा ने टैक्सबेल आय से प्रस्तावित पैसो का ब्यौरा भी पीएमओ को सौंपा है. वही पीएमओ , प्रधानमंत्री कार्यलय ने मुर्तजा की अगले हफ्ते में पीएम नोदी के साथ मिटिंग तय होने की सूचना दी हैं.
बता दे , इससे पहले भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी के बाद भारत के लोग जश्न में डूबे नज़र आए . अब विंग कमांडर की बहादुरी के किस्से बताए जा रहे है .
बता दे , इससे पहले भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी के बाद भारत के लोग जश्न में डूबे नज़र आए . अब विंग कमांडर की बहादुरी के किस्से बताए जा रहे है .
किस तरह से पायलट अभिनंदन ने उनके पास मौजूद नक्शे और सबूत नष्ट किए . गौरतलब है कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घूसे थे. मिग -21 उड़ा रहे कमांडर अभिनंदन ने इन्हें पाक की ओर ख’देड़ा . और उन्हें एफ -16 को मा’र गिराया था. हालांकि वो ऐसा करते करते एलओसी के पास चले गए थे जहाँ पर पाकिस्तानीयों ने उनका विमान गि’रा दिया था .