पश्चिम बंगाल में पुलिस और सीबीआई आमने-सामने आ गए हैं. पश्चिम बंगाल पहुंची सीबीआई टीम को ही हिरासत में ले लिया गया है. सीबीआई की टीम सारदा घोटाले और रोज वैली घोटाले की जांच करने पश्चिम बंगाल पहुंची थी. सीबीआई टीम को शेक्सपियर थाने में ले जाया गया है.
बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम आज कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची. सीबीआई की टीम सारदा रोज वैली घोटाले की जांच करने पहुंची थी. इस मामले की जांच 2014 से चल रही है. बताया जा रहा है कि जैसे ही टीम पुलिस कमिश्नर के घर के बाहर पहुंची, तभी यहां पहुंची पुलिस ने सीबीआई टीम को हिरासत में ले लिया. पुलिस सीबीआई टीम को कार में बैठाकर थाने ले गई है. ख़बरों के अनुसार, सीबीआई टीम ने पुलिस कमिश्नर से पूछताछ करने पहुंची थी. इसी दौरान ऐसा हुआ. पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया था.
बीजेपी ने इस मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. बीजेपी नेताओं ने सीबीआई को हिरासत में लेने के मामले को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. बीजेपी का कहना है कि संविधान पर सीधा हमला किया गया है.
बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम आज कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची. सीबीआई की टीम सारदा रोज वैली घोटाले की जांच करने पहुंची थी. इस मामले की जांच 2014 से चल रही है. बताया जा रहा है कि जैसे ही टीम पुलिस कमिश्नर के घर के बाहर पहुंची, तभी यहां पहुंची पुलिस ने सीबीआई टीम को हिरासत में ले लिया. पुलिस सीबीआई टीम को कार में बैठाकर थाने ले गई है. ख़बरों के अनुसार, सीबीआई टीम ने पुलिस कमिश्नर से पूछताछ करने पहुंची थी. इसी दौरान ऐसा हुआ. पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया था.
बीजेपी ने इस मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. बीजेपी नेताओं ने सीबीआई को हिरासत में लेने के मामले को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. बीजेपी का कहना है कि संविधान पर सीधा हमला किया गया है.