इस्लामी गणतंत्र ईरान की सेना के सुप्रीम कमांडर के उच्च सलाहकार ने कहा है कि दुनिसा की एकमात्र महाशक्ति बनने की अमरीकी मनोकामना पूरी नहीं हुई है और ईरान भविष्य में विश्व की एक महत्वपूर्ण शक्ति बन जाएगा।
जनरल सैयद यहया रहीम सफवी ने गुरुवार को क़ुम नगर में एक सम्मेलन में भाषण देते हुए इस बात का उल्लेख किया कि विश्व बहुत पक्षीय व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, कहा कि पश्चिमी उदारवादी व्यवस्था अब मानवता के कल्याण के लिए प्रेरणादायक नहीं और उसका युग कम्यूनिज़्म की तरह ख़त्म हो चुका है।
parstoday.com’ सैन्य मामलों में वरिष्ठ नेता के उच्च सलाहकार ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में इस्लामी सरकार , सीरिया व इराक़ में इस्लामी खिलाफ़त की योजना, विदेशी खुफिया एजेन्सियों की ओर से बनायी गयी थी और इसका उद्देश्य ईरान पर अंकुश लगाना था किंतु वररिष्ठ नेता ने इन षडयंत्रों को विफल बनाया और इराक़ व सीरिया की जनता को बचा लिया और इन्शाअल्लाह फिलिस्तीनी जनता को भी बचा लेंगे।
उन्होंने कहा कि सन 2050 तक विश्व भर में मुसलमानों की जनंसख्या दो अरब से भी अधिक हो जाएगी और यदि मुसलमान, एक विचारधारा के अंतर्गत दुश्मन के सामने डट जाएं तो दुनिया की कोई ताक़त इस्लाम के सामने टिक नहीं पाएगी।
उन्होंने कहा कि ईरान की इस्लामी क्रांति तथा अन्य क्रांतियों में सब से बड़ा अंतर विश्व की दो ध्रुवीय व्यवस्था को नकारना और नयी व्यवस्था का परिचय कराना है।
जनरल सैयद यहया रहीम सफवी ने गुरुवार को क़ुम नगर में एक सम्मेलन में भाषण देते हुए इस बात का उल्लेख किया कि विश्व बहुत पक्षीय व्यवस्था की ओर बढ़ रहा है, कहा कि पश्चिमी उदारवादी व्यवस्था अब मानवता के कल्याण के लिए प्रेरणादायक नहीं और उसका युग कम्यूनिज़्म की तरह ख़त्म हो चुका है।
parstoday.com’ सैन्य मामलों में वरिष्ठ नेता के उच्च सलाहकार ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान में इस्लामी सरकार , सीरिया व इराक़ में इस्लामी खिलाफ़त की योजना, विदेशी खुफिया एजेन्सियों की ओर से बनायी गयी थी और इसका उद्देश्य ईरान पर अंकुश लगाना था किंतु वररिष्ठ नेता ने इन षडयंत्रों को विफल बनाया और इराक़ व सीरिया की जनता को बचा लिया और इन्शाअल्लाह फिलिस्तीनी जनता को भी बचा लेंगे।
उन्होंने कहा कि सन 2050 तक विश्व भर में मुसलमानों की जनंसख्या दो अरब से भी अधिक हो जाएगी और यदि मुसलमान, एक विचारधारा के अंतर्गत दुश्मन के सामने डट जाएं तो दुनिया की कोई ताक़त इस्लाम के सामने टिक नहीं पाएगी।
उन्होंने कहा कि ईरान की इस्लामी क्रांति तथा अन्य क्रांतियों में सब से बड़ा अंतर विश्व की दो ध्रुवीय व्यवस्था को नकारना और नयी व्यवस्था का परिचय कराना है।