आल इंडिया मजलिस इत्तेहाद उल मुस्लिमिन के प्रमुख और हैदराबाद के सांसद बैरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी के उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ने की सुदबूदाहत तेज होने लगी है . सोशल मिडिया पर इस तरह के काफी पोस्ट वायरल हो जिसमें कहा जा है कि ओवैसी हैदराबाद के अलावा उत्तरप्रदेश के किसी मुस्लिम बहुल्य सीट जैसे संभल , मुरादाबाद , सहारनपुर जैसी लोकसभा सीटों से चुनाव लड़े . औवेसी के उत्तरप्रदेश में चुनाव लड़ने के पीछे उनके समर्थक इसे यूपी में पार्टी की गतिविधियाँ बढ़ने का हवाला दे रहे है .
दूसरी ओर एआईएमआईएम पार्टी की प्रदेश इकाई उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ने जैसे मुद्दो को लेकर प्रदेश इकाई की बैठक लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यलय में बुलाई गई हैं . बता दे , इस बैठक में उत्तरप्रदेश के पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी और जिला इकाइयों के प्रतिनिधि बुलाए गए हैं . माना जा रहा है एआईएमआईएम प्रमुख हैदराबाद के अलावा उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ेगे या नही इसका अंतिम फैसला वही करेगें. बैठक में पार्टी की प्रदेश इकाई सपा बसपा के गठबंधन से राजनितिक परिदृश्य पर पड़ने वाले मुद्दो पर भी चर्चा करेगी .लोकसभा 2019 के लिए उत्तरप्रदेश में हुए सपा बसपा रालोद के बीच गठबंधन पर यूपी के प्रदेश अध्यक्ष शोकत अली ने भी प्रतिक्रिया दी . उन्होनें कहा कि यह गठबंधन मुसलमानों के साथ धोखा हैं . शोकत अली ने कहा कि सपा बसपा ने 4 प्रतिशत जाटों की नुमांइदगी करने वाली पार्टी रालोद के तो गछबंधन कर लिया , लेकिन 18 फीसद मुसलमानों का नेतृत्व करनी वाली पार्टीोयं को गठबंधन में जगह नही दी गई . उन्होनें सपा बसपा रालोद गठबंधन की ओर इशारा करते हुए ये भी कहा कि अदर भाजपा को हराना है तो मुसलमानों को नजरअंदाज नही किया जा सकता है . उन्हें साथ लेकर वो जीत सकते हैं .
बता दे , इससे पहले ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद उल मुस्लिमिन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद बैरिस्टर असद उद्दीन औवेसी ने हैदराबाद में हुए प्रोगाम में पाकिस्तान पर फिर से बड़ा हमला बोला हैं . ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के मामलों में दखल नही देना चाहिए . उन्होनें ये भी कहा कि कश्मीर मामले में भाजपा और काग्रेंस दोनों की निति स्पष्ट नहीं है . उन्होनें बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो कश्मीर पंडितो के लिए कुछ नही कर रही हैं .
दूसरी ओर एआईएमआईएम पार्टी की प्रदेश इकाई उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ने जैसे मुद्दो को लेकर प्रदेश इकाई की बैठक लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यलय में बुलाई गई हैं . बता दे , इस बैठक में उत्तरप्रदेश के पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी और जिला इकाइयों के प्रतिनिधि बुलाए गए हैं . माना जा रहा है एआईएमआईएम प्रमुख हैदराबाद के अलावा उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव लड़ेगे या नही इसका अंतिम फैसला वही करेगें. बैठक में पार्टी की प्रदेश इकाई सपा बसपा के गठबंधन से राजनितिक परिदृश्य पर पड़ने वाले मुद्दो पर भी चर्चा करेगी .लोकसभा 2019 के लिए उत्तरप्रदेश में हुए सपा बसपा रालोद के बीच गठबंधन पर यूपी के प्रदेश अध्यक्ष शोकत अली ने भी प्रतिक्रिया दी . उन्होनें कहा कि यह गठबंधन मुसलमानों के साथ धोखा हैं . शोकत अली ने कहा कि सपा बसपा ने 4 प्रतिशत जाटों की नुमांइदगी करने वाली पार्टी रालोद के तो गछबंधन कर लिया , लेकिन 18 फीसद मुसलमानों का नेतृत्व करनी वाली पार्टीोयं को गठबंधन में जगह नही दी गई . उन्होनें सपा बसपा रालोद गठबंधन की ओर इशारा करते हुए ये भी कहा कि अदर भाजपा को हराना है तो मुसलमानों को नजरअंदाज नही किया जा सकता है . उन्हें साथ लेकर वो जीत सकते हैं .
बता दे , इससे पहले ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद उल मुस्लिमिन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद बैरिस्टर असद उद्दीन औवेसी ने हैदराबाद में हुए प्रोगाम में पाकिस्तान पर फिर से बड़ा हमला बोला हैं . ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के मामलों में दखल नही देना चाहिए . उन्होनें ये भी कहा कि कश्मीर मामले में भाजपा और काग्रेंस दोनों की निति स्पष्ट नहीं है . उन्होनें बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो कश्मीर पंडितो के लिए कुछ नही कर रही हैं .