PATNA : बेगूसराय जिला के मुफस्सिल थाने में कार्यरत सैप के दो व होमगार्ड के तीन जवानों को पुलिस ने पांच कार्टन विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजबिन्दु प्रसाद ने रविवार की देर रात थाने में बने बैरक में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पकड़े गए पुलिसकर्मियों के बिछावन के नीचे छिपाकर रखी गई शराब को बरामद किया। इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। एसपी ने मुफस्सिल थाना पहुंच मामले की तहकीकात की।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए पुलिसकर्मियों में सैप के दो व होमगार्ड के तीन जवानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि शराब के साथ पकड़े गए पुलिसकर्मियों में सैप जवान महेशखूंट थाना के रामचंद्रपुर निवासी भुनेश्वर सिंह का पुत्र रवीन्द्र सिंह व भोजपुर जिला के ढ़कनी गांव निवासी भुटी सिंह का पुत्र राजेन्द्र सिंह शामिल हैं।
वहीं, होमगार्ड के जवानों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा निवासी रामाश्रय कुंवर का पुत्र सुरेन्द्र कुमार, चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के पवड़ा गांव निवासी जगदीप सिंह का पुत्र प्रमोद कुमार सिंह व लाखो ओपी क्षेत्र के धबौली निवासी सूर्यनारायण सिंह का पुत्र दीपक सिंह शामिल हैं। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी छापेमारी के दौरान बरामद शराब अपने उपयोग के लिए रखे हुए हैं। इसके बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष को छापेमारी का निर्देश दिया गया।
Loading...
वहीं, होमगार्ड के जवानों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा निवासी रामाश्रय कुंवर का पुत्र सुरेन्द्र कुमार, चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के पवड़ा गांव निवासी जगदीप सिंह का पुत्र प्रमोद कुमार सिंह व लाखो ओपी क्षेत्र के धबौली निवासी सूर्यनारायण सिंह का पुत्र दीपक सिंह शामिल हैं। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ पुलिसकर्मी छापेमारी के दौरान बरामद शराब अपने उपयोग के लिए रखे हुए हैं। इसके बाद मुफस्सिल थानाध्यक्ष को छापेमारी का निर्देश दिया गया।