फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधक संगठनों ने घोषणा की है कि अपनी पूरी शक्ति से मस्जिदुल अक़सा की रक्षा करेंगे, ग़ज़्ज़ा को उसके हाल पर हरगिज़ नहीं छोड़ेंगे।
गज़्ज़ा पट्टी स्थित प्रतिरोधक संगठनों ने संयुक्त रूप से कहा है कि बैतुल मुक़द्दस और अलअक़सा की रक्षा के लिए हम अपना पूरा अस्तित्व क़ुरबान कर देंगे।
प्रतिरोधक संगठनों ने एक संयुक्त बयान जारी करके कहा है कि हम हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेंगे कि ज़ायोनी शासन बैतुल मुक़द्दस के यहूदीकरण की प्रक्रिया को जारी रख सके और अपराधिक कार्यवाहियां करता रहे।
फ़िलिस्तीनी संगठनों ने कहा है कि हमारे पास जो भी शक्ति और जो भी संसाधन हैं हम वह सब इसतेमाल करेंगे। बयान में बैतुल मुक़द्दस और पश्चिमी तट के इलाक़े इसी प्रकार 1948 में क़ब्ज़े में ली गई फ़िलिस्तीनी भूमियों के निवासियों से अपील की गई है कि वह भी इंतेफ़ाज़ा आंदोलन को तेज़ करें और बैतुल मुक़द्दस तथा मस्जिदुल अक़सा की रक्षा के लिए आगे बढ़ें।
दूसरी तरफ इन संगठनों ने ग़ज़्ज़ा पट्टी में ख़राब होती मानवीय स्थिति विशेष रूप से कुछ अस्पतालों और चिकित्सा केन्द्रों के बंद हो जाने का हवाला दिया है और चेतावनी दी है कि यदि संयुक्त राष्ट्र संघ ने तत्काल हस्तक्षेप न किया तो हालात और भी खराब हो जाएंगे।
फ़िलिस्तीनी संगठनों ने मिस्र से भी कहा है कि वह रफ़ह पास को तत्काल खोल दे और एसे किसी भी दबाव में न आए जिससे फ़िलिस्तीनियों के जीवन की कठिनाइयां बढ़ती हों।
फ़िलिस्तीनी संगठनों ने कहा कि हम यह नहीं देख सकते कि अस्पतालों में दवाओं तथा सुविधाओं के कमी के कारण फ़िलिस्तीनी नागरिक मारते रहें।
साभार- ‘parstoday.com’
गज़्ज़ा पट्टी स्थित प्रतिरोधक संगठनों ने संयुक्त रूप से कहा है कि बैतुल मुक़द्दस और अलअक़सा की रक्षा के लिए हम अपना पूरा अस्तित्व क़ुरबान कर देंगे।
प्रतिरोधक संगठनों ने एक संयुक्त बयान जारी करके कहा है कि हम हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेंगे कि ज़ायोनी शासन बैतुल मुक़द्दस के यहूदीकरण की प्रक्रिया को जारी रख सके और अपराधिक कार्यवाहियां करता रहे।
फ़िलिस्तीनी संगठनों ने कहा है कि हमारे पास जो भी शक्ति और जो भी संसाधन हैं हम वह सब इसतेमाल करेंगे। बयान में बैतुल मुक़द्दस और पश्चिमी तट के इलाक़े इसी प्रकार 1948 में क़ब्ज़े में ली गई फ़िलिस्तीनी भूमियों के निवासियों से अपील की गई है कि वह भी इंतेफ़ाज़ा आंदोलन को तेज़ करें और बैतुल मुक़द्दस तथा मस्जिदुल अक़सा की रक्षा के लिए आगे बढ़ें।
दूसरी तरफ इन संगठनों ने ग़ज़्ज़ा पट्टी में ख़राब होती मानवीय स्थिति विशेष रूप से कुछ अस्पतालों और चिकित्सा केन्द्रों के बंद हो जाने का हवाला दिया है और चेतावनी दी है कि यदि संयुक्त राष्ट्र संघ ने तत्काल हस्तक्षेप न किया तो हालात और भी खराब हो जाएंगे।
फ़िलिस्तीनी संगठनों ने मिस्र से भी कहा है कि वह रफ़ह पास को तत्काल खोल दे और एसे किसी भी दबाव में न आए जिससे फ़िलिस्तीनियों के जीवन की कठिनाइयां बढ़ती हों।
फ़िलिस्तीनी संगठनों ने कहा कि हम यह नहीं देख सकते कि अस्पतालों में दवाओं तथा सुविधाओं के कमी के कारण फ़िलिस्तीनी नागरिक मारते रहें।
साभार- ‘parstoday.com’