ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद उल मुस्लिम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद बैरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी अपने बयानों को लेकर समर्थको के बीच काफी लोकप्रिय हैं . ओवैसी सदन में अपनी पार्टी से इकलौते सांसद हैं और वो सदन के बाहर भी मुस्लिमों , दलितों की आवाज़ खुलकर उठाते रहे हैं . वो अक्सर अपने तीखे बयान की वजह से भी सर्खियों में रहते है . हाल ही में हैदराबाद सांसद ने सदन में सवर्ण आरक्षण पर विरोध दर्ज कराया था .h
उन्होनें सदन में इस बिल के विरोध में भी वोट डाला था . सदन में बैरिस्टर ओवैसी ने मुसलमानों के साथ दलितों का भी दिल जीत लिया . इस दलित चिंतक ने ओवैसी की जमकर तारीफ की हैं . ओवैसी ने लोकसभा में सवर्ण आरक्षण का जमकर विरोध किया. इस बिल के विरोध में मुसलमानों के साथ दलित संघठन भी खुश नजर आए . दिल्ली युनिवर्सिटी के प्रोफेसर और दलित चिंतक सूरज मंडल ने ओवैसी की जमकर तारीफ की हैं .उन्होनें कहा कि एक तरफ जहाँ संसद में सवर्ण आरक्षण के समर्थन में विपक्ष के नेता भी साथ आ गए और विपक्ष के नेता इस बिल के समर्थन में मेजो को थपथपा रहे थे .
उन्होनें ये भी कहा कि क्या विपक्ष को नही पता कि इस बिल को लाकर सरकार ने पिछड़ो और दलितों की छाती पर हथौड़ा चलाया हैं . बता दे , प्रोफेसर सूरज मंडल , बीपी मंडल के पोते हैं . बीपी मंडल ने मंडल आयोग की रिपोर्ट पेश की थी. सूरज मंडल ने कहा कि लोकसभा में सिर्फ दो लोगो ने दलितों और पिछड़ो की लड़ाई लड़ी , एक हैदराबाद से सांसद बैरिस्टर असद उद्दीन औवेसी और दूसरा राष्ट्रीय जनता दल . उन्होनें इन दोनो लोगो का दलितों और पिछड़ो का समर्थन करने के लिए धन्यवाद भी किया .
बता दे , बैरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी हैदराबाद से सांसद है और वह ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद उल मुस्लिमिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं . हाल ही में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 7 विधायकों की जीत हुई थी . ओवैसी ने लोकसभा में दस प्रतिशत रिर्जवेशन का विरोध किया था . उन्होनें संसद में इस बिल का विरोध दर्ज कराते हुए कहा था कि आरक्षण को आर्थिक आधार पर नही देना चाहिए बल्कि इसे सामाजिक पिछड़ेपन पर देना चाहिए .
उन्होनें सदन में इस बिल के विरोध में भी वोट डाला था . सदन में बैरिस्टर ओवैसी ने मुसलमानों के साथ दलितों का भी दिल जीत लिया . इस दलित चिंतक ने ओवैसी की जमकर तारीफ की हैं . ओवैसी ने लोकसभा में सवर्ण आरक्षण का जमकर विरोध किया. इस बिल के विरोध में मुसलमानों के साथ दलित संघठन भी खुश नजर आए . दिल्ली युनिवर्सिटी के प्रोफेसर और दलित चिंतक सूरज मंडल ने ओवैसी की जमकर तारीफ की हैं .उन्होनें कहा कि एक तरफ जहाँ संसद में सवर्ण आरक्षण के समर्थन में विपक्ष के नेता भी साथ आ गए और विपक्ष के नेता इस बिल के समर्थन में मेजो को थपथपा रहे थे .
Loading...
बता दे , बैरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी हैदराबाद से सांसद है और वह ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद उल मुस्लिमिन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं . हाल ही में हुए तेलंगाना विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने 7 विधायकों की जीत हुई थी . ओवैसी ने लोकसभा में दस प्रतिशत रिर्जवेशन का विरोध किया था . उन्होनें संसद में इस बिल का विरोध दर्ज कराते हुए कहा था कि आरक्षण को आर्थिक आधार पर नही देना चाहिए बल्कि इसे सामाजिक पिछड़ेपन पर देना चाहिए .