सऊदी अरब में रहकर नौकरी करने वाले आजमगढ़ के दो सगे भाइयों सहित तीन की निर्मम हत्या कर दी गई। उनका शव रविवार को सऊदी अरब पुलिस ने बरामद किया। यह सूचना जैसे ही मृतकों के घर पहुंची तो कोहराम मच गया। परिजनों ने अरब व्यापारी जहां ये सभी काम करते थे उनपर हत्या करने का आरोप लगाया है।
रौनापार थाना क्षेत्र के जमीन रसूलपुर गांव निवासी शफकत (40) व शमीम अहमद (36) पुत्र शमशु जोहा की रियाद सऊदी अरब में हत्या हो गई। दोनों सगे भाई हैं। इसके साथ ही जीयनपुर कोतवाली के बासूपार के रहने वाले फैयाज की भी हत्या हुई है। हत्या की सूचना पर घर और परिवार तथा गांव में कोहराम मचा हुई है।
शफकत की पत्नी आरफा, पुत्री जोया (13), इजवा (10), पुत्र हमजा (4), शमीम की पत्नी रोबान, पुत्र वलीद (8), वजैफा (2), पुत्री हरीम (5) का रो-रोकर बुरा हाल है। अब्दुल हफीज, मोहम्मद शौकत, शफकत, रफात, शमीम सभी भाई रियाद सऊदी अरब में रहते थे। बड़े भाई अबुल हफीज अब गांव पर खेती देख रहे हैं। शफकत और शमीम डेढ़ वर्ष पूर्व सऊदी गए थे। इनका परिवार यहीं गांव में रहता है।
शफकत सऊदी में अपने मालिक कफील के यहां छह जनवरी को गया था। इसके बाद वापस वह अपने कमरे पर नहीं लौट। वापस न आने पर उसकी तलाश में उसके भाई और दोस्त ढूंढने लगे। छोटा भाई शमीम और उसका दोस्त फैयाज कफील के घर गए। ये भी वापस नहीं आए। इसके बाद बड़े भाई मोहम्मद शौकत ने वहीं थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस की लापरवाही के चलते मामला टलते रहा। 13 जनवरी को सूचना मिली कि तीनों का शव कफील के यहां है। ऐसी सूचना आने के बाद गांव में मातम फैल गया। प्रधान नोमान ने बताया कि हत्याकांड में 11 लोग गिरफ्तार भी हुए हैं।
रौनापार थाना क्षेत्र के जमीन रसूलपुर गांव निवासी शफकत (40) व शमीम अहमद (36) पुत्र शमशु जोहा की रियाद सऊदी अरब में हत्या हो गई। दोनों सगे भाई हैं। इसके साथ ही जीयनपुर कोतवाली के बासूपार के रहने वाले फैयाज की भी हत्या हुई है। हत्या की सूचना पर घर और परिवार तथा गांव में कोहराम मचा हुई है।
शफकत की पत्नी आरफा, पुत्री जोया (13), इजवा (10), पुत्र हमजा (4), शमीम की पत्नी रोबान, पुत्र वलीद (8), वजैफा (2), पुत्री हरीम (5) का रो-रोकर बुरा हाल है। अब्दुल हफीज, मोहम्मद शौकत, शफकत, रफात, शमीम सभी भाई रियाद सऊदी अरब में रहते थे। बड़े भाई अबुल हफीज अब गांव पर खेती देख रहे हैं। शफकत और शमीम डेढ़ वर्ष पूर्व सऊदी गए थे। इनका परिवार यहीं गांव में रहता है।
शफकत सऊदी में अपने मालिक कफील के यहां छह जनवरी को गया था। इसके बाद वापस वह अपने कमरे पर नहीं लौट। वापस न आने पर उसकी तलाश में उसके भाई और दोस्त ढूंढने लगे। छोटा भाई शमीम और उसका दोस्त फैयाज कफील के घर गए। ये भी वापस नहीं आए। इसके बाद बड़े भाई मोहम्मद शौकत ने वहीं थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस की लापरवाही के चलते मामला टलते रहा। 13 जनवरी को सूचना मिली कि तीनों का शव कफील के यहां है। ऐसी सूचना आने के बाद गांव में मातम फैल गया। प्रधान नोमान ने बताया कि हत्याकांड में 11 लोग गिरफ्तार भी हुए हैं।