सोमवार 31 दिसम्बर को सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों का दाम 5.91 रुपये/ सिलेंडर कम क्या किया गया। प्रिंट मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया तक इसे नये साल पर मोदी सरकार का तोहफ़ा बताकर मोदी सरकार की ख़ूब पीठ थपथपाई गई।
सबने इसे बढ़ाचढ़ाकर ऐसे पेश किया कि मानों ये इतनी बड़ी राहत है जिससे अब सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर ख़रीददारों के दिन फिर जाएंगे।
हर जगह इसकी वाह-वाही हो रही है। अच्छी बात है। ग़रीब आदमी के लिए 5 रुपया 91 पैसा कम होना भी बहुत मायने रखता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोदी सरकार ने जो फ़ायदा सब्सिडी वाले ग़रीब गैस सिलेंडर ख़रीददारों को पहुँचाया है उससे कई गुना ज़्यादा फ़ायदा बग़ैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर ख़रीददारों को पहुँचाया है?…नहीं शायद आप नहीं जानते होंगे। क्योंकि किसी भी अख़बार, चैनल ने इसे गम्भीरता से आपको बताया ही नहीं होगा।
सुनिए हम बताते हैं- बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर 120.50 रूपये की कमी की गई है।… जी हाँ सही सुन रहे हैं आप। ये ख़ुद इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपने एक बयान में कहा है।
IOC का कहना है कि, 1 जनवरी से सब्सिडी वाले 14.2 किलो का एक सिलेंडर 494.99 रुपये का मिलेगा। पहले ये 500.90 रुपये में मिलता था। इसमें 5.91 रुपये की कटौती की गई है।
वहीं बग़ैर सब्सिडी वाले सिलेंडरों में 120.50 रुपये की कटौती की गई है।
सरकार के गैस सिलेंडर में कटौती में इतना ज़्यादा फ़र्क़ देख कर ख़ुद भाजपा नेता कीर्ती आज़ाद से भी नहीं रहा गया। लगे हाथ उन्होंने मोदी जी से सवाल दागते हुए ट्वीटर पर लिखा-
“वाह मोदी जी वाह” अमीरों के लिए गैस सिलेंडर मैं रु.120 की कटौती और गरीबों के सब्सिडी वाले सिलेंडर में केवल रु.5 “अमीरों का बोलबाला और गरीबों का मुंह काला
इसलिए सरकार के ऐसे किसी भी फ़ैसले से ख़ुश होने से पहले जनता को चाहिए कि वो पहले मामले की तह तक जाए। अगर सही है तो सरकार की ख़ुशामद करे और अगर ग़लत है तो सरकार की आलोचना और विरोध का हक़ आपको देश का संविधान देता है ये याद रखियेगा।
सबने इसे बढ़ाचढ़ाकर ऐसे पेश किया कि मानों ये इतनी बड़ी राहत है जिससे अब सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर ख़रीददारों के दिन फिर जाएंगे।
हर जगह इसकी वाह-वाही हो रही है। अच्छी बात है। ग़रीब आदमी के लिए 5 रुपया 91 पैसा कम होना भी बहुत मायने रखता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोदी सरकार ने जो फ़ायदा सब्सिडी वाले ग़रीब गैस सिलेंडर ख़रीददारों को पहुँचाया है उससे कई गुना ज़्यादा फ़ायदा बग़ैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर ख़रीददारों को पहुँचाया है?…नहीं शायद आप नहीं जानते होंगे। क्योंकि किसी भी अख़बार, चैनल ने इसे गम्भीरता से आपको बताया ही नहीं होगा।
सुनिए हम बताते हैं- बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर 120.50 रूपये की कमी की गई है।… जी हाँ सही सुन रहे हैं आप। ये ख़ुद इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपने एक बयान में कहा है।
IOC का कहना है कि, 1 जनवरी से सब्सिडी वाले 14.2 किलो का एक सिलेंडर 494.99 रुपये का मिलेगा। पहले ये 500.90 रुपये में मिलता था। इसमें 5.91 रुपये की कटौती की गई है।
वहीं बग़ैर सब्सिडी वाले सिलेंडरों में 120.50 रुपये की कटौती की गई है।
सरकार के गैस सिलेंडर में कटौती में इतना ज़्यादा फ़र्क़ देख कर ख़ुद भाजपा नेता कीर्ती आज़ाद से भी नहीं रहा गया। लगे हाथ उन्होंने मोदी जी से सवाल दागते हुए ट्वीटर पर लिखा-
“वाह मोदी जी वाह” अमीरों के लिए गैस सिलेंडर मैं रु.120 की कटौती और गरीबों के सब्सिडी वाले सिलेंडर में केवल रु.5 “अमीरों का बोलबाला और गरीबों का मुंह काला
इसलिए सरकार के ऐसे किसी भी फ़ैसले से ख़ुश होने से पहले जनता को चाहिए कि वो पहले मामले की तह तक जाए। अगर सही है तो सरकार की ख़ुशामद करे और अगर ग़लत है तो सरकार की आलोचना और विरोध का हक़ आपको देश का संविधान देता है ये याद रखियेगा।