EVM मशीनों में गड़बड़ी की खबरें हर चुनाव के बाद आती रही हैं, हर बार चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी इन आरोपों को सिरे से नकारते रहे हैं, उत्तर प्रदेश निकाय चुनावों के दौरान कानपुर में चुनाव का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमे अनेक लोग EVM मशीनों में गड़बड़ी की बात खुल कर कह रहे थे पर उस सम्बन्ध में भी कोई कारवाही अमल में नहीं लायी गयी|
गुजरात और हिमांचल प्रदेश के चुनावों में भी चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठे, जो चुनाव एक साथ होने थे चुनाव आयोग ने अलग अलग कराये, जिस का मकसद केवल बीजेपी को लाभ पहुँचाना था| गुजरात चुनावों में चुनाव आयोग की भूमिका खुल कर बीजेपी के समर्थक के रूप में सामने आयी है| यहाँ पर हुए चुनावों में EVM मशीनों में गड़बड़ी की खबरें कई बार सामने आयी हैं यहाँ तक आरोप लगे कि EVM मशीनों का नेटवर्क हरियाणा और राजिस्थान तक पहुँच रहा था, साथ ही ब्लू ट्रुथ ज़रिये EVM मशीनों को हैक करने की बात भी सामने आयी थी|
चुनाव आयोग EVM मशीनों में गड़बड़ी को सिरे से नकारता रहा है जबकि इस सम्बन्ध में अब पूर्व चुनाव आयुक्त ने बड़ा हमला बोलै है और कहा है कि बीजेपी, मोदी ने गुजरात, हिमांचल प्रदेश के चुनाव EVM मशीनों में गड़बड़ी, हैक कर के जीता है|
Ravish Kumar
@SirRavishKumar
26m26 minutes ago
More
Big Breaking News:
“चुनाव आयोग के पूर्व चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णमूर्ति ने कहा कि: गुजरात और हिमाचल में चुनाव प्रधानमंत्री मोदी ने EVM’s हैक कर जीता है।”
क्या अब भी विपक्ष खामोशी से तमाशा देखता रहेगा ?
गुजरात और हिमांचल प्रदेश के चुनावों में भी चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठे, जो चुनाव एक साथ होने थे चुनाव आयोग ने अलग अलग कराये, जिस का मकसद केवल बीजेपी को लाभ पहुँचाना था| गुजरात चुनावों में चुनाव आयोग की भूमिका खुल कर बीजेपी के समर्थक के रूप में सामने आयी है| यहाँ पर हुए चुनावों में EVM मशीनों में गड़बड़ी की खबरें कई बार सामने आयी हैं यहाँ तक आरोप लगे कि EVM मशीनों का नेटवर्क हरियाणा और राजिस्थान तक पहुँच रहा था, साथ ही ब्लू ट्रुथ ज़रिये EVM मशीनों को हैक करने की बात भी सामने आयी थी|
चुनाव आयोग EVM मशीनों में गड़बड़ी को सिरे से नकारता रहा है जबकि इस सम्बन्ध में अब पूर्व चुनाव आयुक्त ने बड़ा हमला बोलै है और कहा है कि बीजेपी, मोदी ने गुजरात, हिमांचल प्रदेश के चुनाव EVM मशीनों में गड़बड़ी, हैक कर के जीता है|
Ravish Kumar
@SirRavishKumar
26m26 minutes ago
More
Big Breaking News:
“चुनाव आयोग के पूर्व चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णमूर्ति ने कहा कि: गुजरात और हिमाचल में चुनाव प्रधानमंत्री मोदी ने EVM’s हैक कर जीता है।”
क्या अब भी विपक्ष खामोशी से तमाशा देखता रहेगा ?