शहर से सातवीं कक्षा का छात्र हर्ष लापता है। माता-पिता तलाश में जुटे हुए हैं। मंगलवार सुबह से ही माता-पिता ने बेटे की तलाश में पलक नहीं झपकी। मां रोमिता बीडीओ कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है।
परिवार को उस समय उम्मीद की किरण जगी, जब सूचना आई कि हर्ष को भरमौर में देखा गया है। पिता मनीष कुमार बार्बर शॉप में काम करते हैं। रुंधे गले से मां ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह घर से अखबार लाने की बात कहकर निकला था, लेकिन नहीं लौटा। जब पुलिस चौकी के समीप लगे सीसी फुटेज देखी तो पता चला, वो बगैर बताए कहीं चला गया है।
7 बजे के आसपास पुलिस को सूचना दे दी गई थी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में ही मैसेज वायरल किया गया था। इसी के आधार पर यह सूचना मिली है कि वो भरमौर में बस से उतरते देखा गया है। लापता हर्ष की कोई भी सूचना होने की सूरत में उसकी मां रोमिता को मोबाइल नंबर 94189-91738 पर संपर्क किया जा सकता है।
उधर चंबा पुलिस ने भी हर्ष की तलाश को लेकर व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। थाने व चौकियों में सूचना भेज दी गई है।
परिवार को उस समय उम्मीद की किरण जगी, जब सूचना आई कि हर्ष को भरमौर में देखा गया है। पिता मनीष कुमार बार्बर शॉप में काम करते हैं। रुंधे गले से मां ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह घर से अखबार लाने की बात कहकर निकला था, लेकिन नहीं लौटा। जब पुलिस चौकी के समीप लगे सीसी फुटेज देखी तो पता चला, वो बगैर बताए कहीं चला गया है।
7 बजे के आसपास पुलिस को सूचना दे दी गई थी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में ही मैसेज वायरल किया गया था। इसी के आधार पर यह सूचना मिली है कि वो भरमौर में बस से उतरते देखा गया है। लापता हर्ष की कोई भी सूचना होने की सूरत में उसकी मां रोमिता को मोबाइल नंबर 94189-91738 पर संपर्क किया जा सकता है।
उधर चंबा पुलिस ने भी हर्ष की तलाश को लेकर व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। थाने व चौकियों में सूचना भेज दी गई है।