अरमान जाफर ने 15 महीने बाद धमाकेदार वापसी करते हुए तीहरा शतक जड़ा और अब वो खुब सुर्खियाँ बटौर रहे है . अरमान जाफर पूर्व भारतीय ऑपनर बल्लेबाज वसीम जाफर के भतीजे है . 40 उम्र पार करने के बाद वसीम जाफर रुकने का नाम नही ले रहे है और रिकॉर्ड कायम करते हुए है . दोनों चाचा और भतीजे आजकल सुर्खियों में बने हुए है . अरमान जाफर ने सीके नायडु ट्रॉफी में मुम्बई टीम की ओर से खेलते हुए तीहरा शतक लगाया . अरमान जाफर अभी 20 साल के है और बल्ले के खुब रन बरसाते है , वो अक्सर अपनी बल्लेबाजी के कारण सुर्खियों में रहते है .
बता दे , अरमान जाफर के चाचा वसीम जाफर ने भारतीय टीम की ओर से 31 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच खेले है. उनका घरेलु क्रिकेट में रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है , कई बार उनकी भारतीय टीम में वापसी की मांग भी उठ चुकी है . वसीम जाफर वे रणजी टॉफी में अब तक 10 हजार से ज्यादा रन बनाए है अभी भी वो खेल रह है . बीते सप्ताह वसीम जाफर ने दोहरा शतक लगाया था , वो 40 वर्ष की उम्र के पार के खिलाड़ी है और ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर माने जाते है . अरमान जाफर अपने चाचा वसीम जाफर के नक्शे कदम पर चलते हुए दिख रहे है .
क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि उनके चाचा तो भारतीय टीम से ज्यादा नही खेल पाए लेकीन वो जल्द ही भारतीय टीम में शामिल होकर सबको चौका सकते है . अरमान जाफर के कुछ आकड़े हम आपको बताने जा रहे है , जिससे साबित होता है कि वो भारतीय टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार है . अरमान ने अंडर 19 विश्वकप में भी खेल चुके है . अरमान ने सीके नायडु ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच में नाबाद 300 रनो की पारी खेली . उन्होनें 367 गेंदो में 26 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 300 रन बनाए.
बता दे , मुंबई ने सौराष्ट्र के खिलाफ अरमान जाफर की इस पारी की मदद से 610 रनें का विशाल स्कॉर बनाया . अरमान ने रुद्र धनाजे के साथ मिलकर 281 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी कर तीहरा शतक लगाया . अरमान जाफर ने चौथे विकेट के लिए आशे सरदेसाई के साथ 46 रनों की साझेदारी की , इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शम्स मुलानी के साथ 142 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. सिध्द़ार्थ के साथ 89 रनों की साझेदारी भी निभाई. अरमान जाफर ने बेहतरीन पारी खेली और मुम्बई को बेहतरीन स्कॉर प्रदान किया.
बता दे , अरमान जाफर के चाचा वसीम जाफर ने भारतीय टीम की ओर से 31 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच खेले है. उनका घरेलु क्रिकेट में रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है , कई बार उनकी भारतीय टीम में वापसी की मांग भी उठ चुकी है . वसीम जाफर वे रणजी टॉफी में अब तक 10 हजार से ज्यादा रन बनाए है अभी भी वो खेल रह है . बीते सप्ताह वसीम जाफर ने दोहरा शतक लगाया था , वो 40 वर्ष की उम्र के पार के खिलाड़ी है और ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर माने जाते है . अरमान जाफर अपने चाचा वसीम जाफर के नक्शे कदम पर चलते हुए दिख रहे है .
क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि उनके चाचा तो भारतीय टीम से ज्यादा नही खेल पाए लेकीन वो जल्द ही भारतीय टीम में शामिल होकर सबको चौका सकते है . अरमान जाफर के कुछ आकड़े हम आपको बताने जा रहे है , जिससे साबित होता है कि वो भारतीय टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार है . अरमान ने अंडर 19 विश्वकप में भी खेल चुके है . अरमान ने सीके नायडु ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मैच में नाबाद 300 रनो की पारी खेली . उन्होनें 367 गेंदो में 26 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 300 रन बनाए.
बता दे , मुंबई ने सौराष्ट्र के खिलाफ अरमान जाफर की इस पारी की मदद से 610 रनें का विशाल स्कॉर बनाया . अरमान ने रुद्र धनाजे के साथ मिलकर 281 रनों की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी कर तीहरा शतक लगाया . अरमान जाफर ने चौथे विकेट के लिए आशे सरदेसाई के साथ 46 रनों की साझेदारी की , इसके बाद बल्लेबाजी करने आए शम्स मुलानी के साथ 142 रनों की बेहतरीन साझेदारी की. सिध्द़ार्थ के साथ 89 रनों की साझेदारी भी निभाई. अरमान जाफर ने बेहतरीन पारी खेली और मुम्बई को बेहतरीन स्कॉर प्रदान किया.