भारतीय मीडिया का जो हाल है, उससे हम सभी बखूबी वाकिफ हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि आज का मीडिया पत्रकारिता नहीं कर रहा है बल्कि सरकार के काम काज और एजंडे को आगे बढ़ा रहा है और एक तरह से उनके लिए पीआर का काम कर रहा है. अज कल जो हालात देश के बने हुए हैं, ऐसे में मीडिया की ज़िम्मेदारी होनी चाहिए थी वह देश की अवाम को संयम बरतने के लिए कहना चाहिए और उन्हें खुद भी संयम बरतकर रिपोर्टिंग करनी चाहिए,
लेकिन उन्होंने जिस तरह की रिपोर्टिंग की है, उसे पूरे देश ने देखा होगा. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि आज का मीडिया लोगों को भड़काने का काम कर रहा है. बहरहाल, पुलवामा घटना के बाद मीडिया ने जैसा रुख अपनाया, उससे मीडिया का पतन काल ही समझा जायेगा. इस बीच एक पूर्व नौसेना अधिकारी ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ख़त लिखकर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को लेकर रोष व्यक्त किया है,
वहीँ दूसरी तरफ उन्होंने मीडिया के रिपोर्टिंग को लेकर भी आपत्ति जताई है. अपने ख़त्म में उन्होंने लिखा है कि आज का मीडिया भारत और पाक के बीच जंग को बढ़ावा दे रहा है. इसके अलावा उन्होंने यह भी अंदेशा जताया है कि मीडिया लोगों को भड़काने का काम कर रहा है और इसकी वजह से देश के हालात खराब हो सकते हैं. बता दे कि यह ख़त पूर्व नौसेना अध्यक्ष एडमिरल रामदास ने लिखा है. उन्होंने कहा है कि देश के
बिगड़ते हालात,को जल्द से जल्द संभालने की ज़रुरत है. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि यह दुश्मनी अब आगे नहीं बढ़नी चाहिए. उन्होंने आगे लिखा है कि आप सेनाओं के सुप्रीम कमांडर हैं. इसलिए आपको इस दिशा में सख्त कदम जल्द से जल्द उठाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि आज स्टूडियों में बैठकर न्यूज़ एंकर जंग जंग चिल्ला रहे हैं. ऐसे एंकरों में अरनब से लाकर सुधीर चौधरी और तमाम एंकर शामिल हैं