पिछले कई दिनों से भारत पाकिस्तान के बीच काफ़ी तनाव का माहोल है जिस तनाव मे अब तक भारत के 6 वायू सेना
के जवान शहीद हो गये दो लड़ाकू विमान तबाह और एक सेना कर्मी पाकिस्तान के क़ब्ज़े मे है इस तनाव से किसी को
अगर फ़ायदा हुआ तो वह है भारतिय मीडीया जिसके पत्रकारों को सेना की वर्दी मे फॉटॉ खिंचवाने का मोका भी मिल गया
और राष्ट्रवाद की भांग पिये नशे मे कुछ लोगों की भावनाओं की टीआरपी मे पैसा भी कमा लिया और दूसरा फ़ायदा होने वाला था
आगामी लोक सभा चुनाव मे बीजेपी को जिसकी घोषणा ख़ुद बीजेपी नेता और पुर्व सीएम ने आज ख़ुद मीडीया के सामने करदी उनका कहना था
के भारत पाक तनाव से मोदी लहर वापस आ गई है और अब मोदी बड़ी जीत हासिल करेंगे लेकिन भारतिय जनता पार्टी और मोदी की बिछाई चुनावी
बिसात देश के सर युद्ध उस वक़्त तिनके की तरह धरा शाई हो गया जब पाकिस्तान प्रधान मंत्री ने गिरफ़्तार भारतिय वायू सेना के जवान को सकुशल
छोड़ने का बयान संसद भवन से किया उस वक़्त मानो कुछ देर के लिए मीडीया ख़ामोश हो कर रह गया उसके हसीन सपने से जैसे किसी
ने लात मार कर जगा दिया हो लफ़्ज़ सिर्फ इतना था के हमने एक भारतिय पायलट को पकड़ रखा है जिसे हम शांति के लिए कल भारत वापस भेज रहे हैं
लेकिन ये प्यार की एक ज़ुबान भारत के एक परीवार के लिए किसी सौ साल के सुख से कम नही थी वही कई लोगों के लिए ये ज़बान तेज़ाब से भी ज़्यादा
घातक साबित होती दिख रही है जिसमे पहला नंबर मोदी एन्ड कम्पनी और दूसरा है बीजेपी विंग मीडीया का पाक पीएम के इस फ़ैसले की जम कर तारीफ़ हो
रही है कई लोग इमरान खान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं तो कई लोग इमरान की जमकर तारीफ़ कर रहें वहीं कई लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे है के दोनों देशों
मे शांति हो जाए आज देश की जनता मोदी चाल को अच्छे से समझ गई है के चुनाव जीतने के लिए नेता द्वारा कुछ भी संमभव है
इमरान द्वरा प्यार के ये चंद लफ़्ज़ उन लोगों के मुँह पर ज़ोरदार तमाचा है जो देश को युद्ध मे झोंकर कुर्सी क़ब्ज़ाना चाहते हैं