इंडियन एयरफोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान रिहा होकर अपने देश भारत वापस आ चुके हैं. इसी बीच जेएनयू से गायब हुए छात्र नजीब की मां फातिमा नफीस का बड़ा बयान सामने आया है .
फातिमा नफीस ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ‘एयर स्ट्राइक भी हो चुकी है. हमारे जवान को भी पाकिस्तान ने छोड़ दिया है. लेकिन एबीवीपी मेरे बेटे नजीब को कब छोड़ेगी.’
न्यूज18 की खबर के मुताबिक उन्होंने बताया की इस वक़्त वो अपनी बीमारी के चलते बहुत कुछ ज्यादा बोलने की हालत में नहीं हैं उन्होंने कहा कि, ‘जब से नजीब गायब हुआ है देश में हर तरह की परेशानी आती है, लेकिन समय रहते ही उसे सुलझा भी लिया जाता है. हमारे जंबाज पायलट को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन वक्त पर हम उसे भी छुड़ा लाए. लेकिन मेरे बेटे नजीब के गायब होने में ऐसा क्या है कि सरकार और देश की बड़ी से बड़ी एजेंसी दिल्ली पुलिस, सीबीआई और एसआईटी उसे तलाश नहीं कर पा रही है. मैं जानना चाहती हूं कि मेरा बेटा कब लौटकर आएगा. कब एबीवीपी उसे रिहा करेगी.’