जम्मू कश्मीर के बडगाम में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर निनाद अनिल मांडवगणे की पत्नी विजेता ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से युद्ध की मांग करने वालों को लताड़ लगाते हुए कहा कि जंग का इतना ही शौक़ है तो सरहद पर जाकर देखें, यहां युद्धोंन्माद भड़काना बंद करें।
शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए शहीद की पत्नी ने कहा कि, “मैं सोशल मीडिया पर ‘युद्ध’ लड़ रहे हर किसी से कहना चाहती हूं कि इससे कुछ भी हासिल नहीं होगा। अगर आप में इतना जोश है, तो सीमा पर लड़ने के लिए जाएं और वास्तविक स्थिति को समझें”।
शहीद की पत्नी ने सोशल मीडिया पर उत्तेजित भाषा का इस्तेमाल करने वालों से अपील करते हुए कहा कि वो युद्धोंन्माद भड़काना बंद करें। उन्होंने कहा कि हम युद्ध नहीं, शांति चाहते हैं। युद्ध से कुछ हासिल नहीं होता, युद्ध किसी के लिए भी अच्छा नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया पर युद्ध लड़ना बंद करें।
बता दें कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी ठिकानों पर भारतीय एयर स्ट्राइक के बाद बुधवार सुबह भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की थी। भारतीय वायु सेना ने ध्वनि उत्तर के साथ विमानों को उतारा। लेकिन इसमें भारत के दो मिग-21 विमान धराशायी हो गए।
एक विमान पाक अधिकृत कश्मीर में और दूसरा कश्मीर के बडगाम में गिर गया। इस दुर्घटना में स्क्वाड्रन लीडर निनाद मंडावगन मारे गए थे और दूसरे विंग कमांडर अभिनंनद वर्धमान को पाकिस्तान में बंदी बना लिया गया था। हालांकि बाद में पाकिस्तान ने उन्हें भारत को वापस सौंप दिया।