बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और लेखक कादर खान के निधन से पूरा बॉलीवुड सदमे में है। कादर खान के बेटे सरफराज(Sarfaraz) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने पिता के बारे में बात कर रहे हैं। इस दौरान वो इमोशनल भी हो जाते हैं। सरफराज वीडियो में कहते हैं, ‘मेरी कोशिश है कि जो इज्जत और मोहब्बत पापा छोड़कर गए हैं उसे अगर मैं बढ़ा न सकूं तो घटाऊं भी नहीं। मेरे वालिद साहब बहुत पैसे वाले थे लेकिन असल जिंदगी में वो फकीर की तरह रहते थे। उनको चीजों का ज्यादा शौक नहीं था लेकिन हां, वो हमेशा सबकी मदद के लिए आगे रहते थे। वो कहते थे कि बेटा सबको साथ लेकर चलो। हमें लाइफ में हमेशा एक पुल की तरह होना चाहिए। सभी को साथ लेकर चलना है। वो अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।’
सरफराज कहते हैं, ‘वो इतने अच्छे थे कि आज सब उनके जाने से दुखी हैं और रो रहे हैं। डेविड धवन, शक्ति कपूर, गोविंदा का फोन आया था और वो सब रो रहे थे।’
सरफराज ने आगे आखिरी मुलाकात पर कहा, ‘वो बस सिर पर हाथ रखते थे और गाल पर चूमते थे। आखिरी वक्त पर जब मैं उनसे मिला तो मैंने पापा की तरफ अपना गाल बढ़ाया। वो मुझे हमेशा की तरह चूमने के लिए आगे आए, लेकिन वो चूम नहीं पाए। ये कहते ही सरफराज खुद को संभाल नहीं पाए और जोर से रोने लगे।’
सरफराज कहते हैं, ‘वो इतने अच्छे थे कि आज सब उनके जाने से दुखी हैं और रो रहे हैं। डेविड धवन, शक्ति कपूर, गोविंदा का फोन आया था और वो सब रो रहे थे।’
सरफराज ने आगे आखिरी मुलाकात पर कहा, ‘वो बस सिर पर हाथ रखते थे और गाल पर चूमते थे। आखिरी वक्त पर जब मैं उनसे मिला तो मैंने पापा की तरफ अपना गाल बढ़ाया। वो मुझे हमेशा की तरह चूमने के लिए आगे आए, लेकिन वो चूम नहीं पाए। ये कहते ही सरफराज खुद को संभाल नहीं पाए और जोर से रोने लगे।’