मशहूर और ऑस्कर विजेता अल्लाह रखारहमान को दुनिया भर में सम्मान और इज्ज़त मिली लेकिन उनके अपने देश भारत में लोग उन्हें ही ट्रोल करने पर लगे हुए हैं. उनके मज़हब की आड़ में यहाँ पर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में अफ़सोस की बात यह है कि अल्लाह रखारहमान पर निशाना साधना वालों में पढ़े लिखे और खुद को लिबरल बताने वाले तबके के लोग भी शामिल हैं. अल्लाह रखारहमान पर उनकी बेटी को लेकर बातें की जा रही हैं.
दरअसल हुआ कुछ यूँ कि मौका था स्लम डाग मिलेनियर” के 10 वर्ष पूरा होने पर रहमान ने एक पोस्ट शेयर की थी. इस पोर्ट में रहमान की बेटी खतीजा बुर्के में दिख रही हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर मौजूद लोगों को यह रास नहीं आया है बेटी के बुर्के पहनने को लेकर लोग रहमान पर निशाना साधने लगे. आम तौर पर यह हमेशा से देखा गया है कि,
एक तरफ तो यहाँ पर प्रगतिशील लोग खाने पीने और पहनने की आजादी की बात करते हैं लेकिन अगर कोई अपनी मर्ज़ी से कुछ पहनता है तो पहले ऐसे ही लोग उसके खिलाफ हो जाते हैं. लेकिन अब ऐसा करने वालों को रहमान और उनकी बेटी ने मुहंतोड़ जवाब दिया है. रहमान ने कहा है कि उनकी बेटी को अपनी पसंद का कपना पहनने का अधिकार है.
वहीँ इसके साथ साथ उनकी बेटी खतीजा ने भी इस पर लोगों को जवाब दिया है. उन्होंने आगे कहा है कि वह जो कपड़े पहनती हैं वह अपनी मर्ज़ी से पहनती हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि ज़िन्दगी में वह जो भी फैसले लेती हैं उनका उनके घर वालों से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने आगे कहा है कि बुर्का पहनना उनकी निजी फैसला है. उन्होंने कहा है कि मैं बालिग़ हूँ और अपनी ज़िन्दगी के फैसले लेना मेरा हक है.