भारत की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने दावा किया है कि पुलवामा में आतंकवादी हमला करने के बाद जैशे मोहम्मद, भारत में और भी हमले करने की योजना बना रहा है। भारतीय मीडिया सूत्रों की रिपोर्ट के मुताबिक़, भारत की सुरक्षा एवं ख़ुफ़िया एजेंसियों का कहना है कि भारत प्रशासित कश्मीर में सक्रिय अलगाववादी गुट जैशे मोहम्मद के 21 तत्वों पर अधारित एक गुट दिसंबर महीने में कश्मीर में पड़ोसी देश से घुसने में कामयाब हुआ है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जैशे मोहम्मद पुलवामा की तरह कश्मीर में तीन और वैसे ही हमले करने की योजना बनाए हुए है। उल्लेखनीय है कि भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा इलाक़े में भारतीय सेना को निशाना बनाकर अलगावावदी गुट जैशे मोहम्मद ने एक आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था, जिसमें सीआरपीएफ़ के 44 जवान हताहत हुए थे। इस हमले की ज़िम्मेदारी अलगाववादी गुट जैशे मोहम्मद ने स्वीकार की थी, जिसके बाद भारतीय सरकार ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया था। दूसरी ओर पाकिस्तान ने भारत द्वारा उसपर लगाए गए सभी आरोपों से इंकार किया है।
Click to comment
Subscribe to:
Post Comments (Atom)