पुलवामा अटैक में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का माहौल है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. शहीद हेमराज के परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस हमले का पाकिस्तान से बदला लेने की अपील की है. शहीद के भाई जयवीर की अपील है कि सरकार एक के बदले दस सिर भले न लाए, लेकिन पाकिस्तान को ऐसा सबक जरूर सिखा दे जिससे इस तरह से हमारे सैनिकों की जान न जाए. पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के सदस्य जनवरी 2013 में मथुरा निवासी लांसनायक हेमराज का सिर काट ले गए थे. शहीद हेमराज के छोटे भाई जयवीर ने न्यूज़18 हिंदी से बातचीत में कहा, "घटना के दो-चार दिन बाद सरकार और सिस्टम सब शहीद के परिवार को भूल जाते हैं. जो वादे करते हैं उसे पूरा नहीं करते." उनका कहना है, 'सरकार ने मेरे परिवार को न तो पेट्रोल पंप दिया और न ही शहीद स्मारक बनवाया. इसके लिए दिल्ली से लेकर लखनऊ तक का चक्कर काटा, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. ऐसे में मेरी सरकार से अपील है कि जो सैनिक देश के लिए शहादत दे रहे हैं उनके परिवार का पूरा ख्याल रखा जाए. लेकिन हमारी पहली मांग है पाकिस्तान से बदला. उम्मीद है मोदी सरकार पाकिस्तान को जरूर सबक सिखाएगी." जयवीर ने कहा, “दुश्मनों का बदला लेने के लिए मेरा भतीजा प्रिंस (शहीद हेमराज का बेटा) तैयार हो रहा है. वो सैनिक स्कूल में पढ़ रहा है. उसे एहसास है कि उसके पिता के साथ कितनी बर्बरता हुई. हेमराज के भाई ने कहा, सरकार ने पेट्रोल पंप दिलाने का वादा किया था. मैं दिल्ली में मंत्रियों के दफ्तरों का चक्कर लगाता रहा लेकिन कुछ नहीं मिला. नेता लोग दो चार दिन बाद भूल जाते हैं. कोई नहीं सुनता. यहां तक कि शहीद स्मारक भी नहीं बनवाया गया. हमने अपने पैसे से मूर्ति लगवाई और छतरी बनवाई है.” जयवीर ने कहा, “भले ही सरकार ने हमारे परिवार को उपेक्षित रखा हो, लेकिन देश के लिए लड़ाई लड़ने का जज्बा कम नहीं हुआ है, मेरा भतीजा पाकिस्तान से बदला जरूर लेगा. उन्होंने कहा, पुलवामा अटैक को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ मन में बहुत गुस्सा है. इसका बदला जरूर लेना चाहिए.” जयवीर ने कहा, पाकिस्तानी सेना शहीद हेमराज का सिर काटकर ले गई थी. मेरा पूरा परिवार सिर की मांग को लेकर अनशन पर बैठा हुआ था. तब कई बड़े नेता मेरे घर पहुंचे थे. उन्होंने उस समय की यूपीए सरकार से कहा था कि यदि शहीद हेमराज का सिर नहीं ला सकते हो तो कम से कम 10 पाकिस्तानी सिर लाकर दो. लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ. उल्टे अब पाकिस्तानी आतंकी इस तरह के हमलों में हमारे सैनिकों को मार रहे हैं. मेरी मांग है कि भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. सोर्स - न्यूज़ 18
Home › Unlabelled › शहीद हेमराज के भाई ने कहा- वादे करके भूल जाते हैं नेता, न पेट्रोल पंप दिया न स्मारक बनवाया
Click to comment
Subscribe to:
Post Comments (Atom)