loading...
EVM की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के बीच छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में गुरुवार को स्ट्रांग रूम में प्रवेश करते हुए ‘रिलायंस जियो’ के दो कर्मचारियों को पकड़ा गया है।ख़बरों के मुताबिक, जगदलपुर के महिला पॉलिटेक्निक स्थित स्ट्रांग रूम में दोनों लैपटॉप और अन्य सामग्री लेकर पहुंचे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों को पकड़ा। जिसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए दोनों युवकों ने ख़ुद को रिलायंस जियो का कर्मचारी बताया है। पुलिस का कहना है कि बगैर आईडी कार्ड के कोई स्ट्रांग रूम में प्रवेश नहीं कर सकता, पता लगाया जा रहा है कि स्ट्रांग रूम से जुड़ा उनके पास कोई आधिकारिक पहचान पत्र है या नहीं।
यह पहली बार नहीं है जब छत्तीसगढ़ में EVM की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए हैं। इससे पहले धमतरी में स्ट्रॉन्ग रूम में अनधिकृति व्यक्तियों के घुसने का मामला सामने आया था। इस मामले में निर्वाचन अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
वहीं दो दिन पहले बेमेतरा स्थित स्ट्रॉन्ग रूम में बीएसएफ जवान लैपटॉप ऑपरेट करता हुआ पकड़ा गया था। जिसके बाद काफी विवाद हुआ था।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण की वोटिंग 12 नवंबर को हुई थी जबकि दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को हुई थी. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होनी है।